चारा घोटाला : लालू को 30 अगस्त तक फिर जाना होगा जेल
आफताब फारुकी
झारखंड हाईकोर्ट से आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव को बड़ा झटका लगा है। हाईकोर्ट ने लालू यादव की जमानत बढ़ाने की याचिका खारिज करते हुए 30 अगस्त तक सरेंडर करने को कहा है। लालू ने तबीयत खराब होने को लेकर जमानत तीन महीने बढ़ाने की अर्जी लगाई थी।
लालू यादव के वकील प्रभात कुमार ने कहा है कि अब वो रांची में राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस में इलाज कराएंगे। उन्हें मुंबई के एशियन हार्ट इंस्टीट्यूट से वापस लाया जाएगा, जहां वो फिलहाल भर्ती हैं। इससे पहले कोर्ट ने 17 अगस्त को हुई सुनवाई में लालू यादव की जमानत अवधि को 27 अगस्त तक बढ़ा दिया था। उनके वकील ने कोर्ट को जानकारी दी थी कि लालू अभी पूरी तरह स्वस्थ नहीं हुए हैं, इसलिए उनकी जमानत की अवधि को 3 महीने के लिए बढ़ा दिया जाए। लेकिन कोर्ट ने 20 से 27 अगस्त तक मात्र सात दिन के लिए अवधि बढ़ाई थी।