मुट्ठीभर लोगों ने विधानसभा को बनाया बंधक – सीएम योगी आदित्यनाथ

आदिल अहमद.

लखनऊ. विपक्ष के हंगामे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जमकर विपक्ष पर हमलावर हुवे और बिफरते हुवे  कि बोले- मुट्ठीभर लोगों ने विधानसभा को बनाया बंधक सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी विधानसभा में कहा कि देवरिया के लिए कोई दोषी है तो वे सरकारें दोषी हैं, जिन्होंने मान्यता दी थी और अनुदान दिया. इनके चेहरे को प्रदेश पहचानता है।

यूपी विधानसभा के मानसून सत्र में सोमवार को विपक्ष के भारी हंगामे पर सीएम योगी आदित्यनाथ बिफर पड़े. उन्होंने सभी विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा. मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि विपक्ष के नकारात्मक रवैये के कारण जिस सार्थक चर्चा का विषय विधानसभा में बनना चाहिए, उससे वंचित होना पड़ रहा है. प्रदेश में कानून व्यवस्था पिछले 15 सालों में सबसे बेहतर है. इसका प्रमाण इन्वेस्टर्स समिट है. यही नहीं जल्द ही 50 हजार करोड़ निवेश की शुरुआत हम और कर रहे हैं.

सीएम योगी ने कहा कि बहुत दुखद स्थिति है सदन को चर्चा के लिए चुनने की बजाय अनावश्यक हो हल्ला का माध्यम बनाया जा रहा है. चंद मुट्ठीभर लोग विधानसभा को बंधक बना कर अन्य का हक मारने का प्रयास कर रहे हैं. ये लोकतंत्र के लिए शुभ नहीं है. सीएम योगी ने कहा कि देवरिया का जो मुद्दा उठाया गया, उसमें हमारी सरकार ने कार्यवाही की. उन्होंने सवाल किया कि 2009 में इसे मान्यता मिली थी, तब किसकी सरकार थी? ये किसी से छिपा नहीं है.

‘देवरिया के लिए वे सरकारें दोषी हैं, जिन्होंने मान्यता और अनुदान दिया’

जून 2017 में हमारी सरकार ने ऐसे सभी संस्थान बंद करने और अनुदान समाप्त करने का प्रावधान किया था. हमारी सरकार ने सख्त कार्यवाही की. जिस अधिकारी ने कार्यवाही में थोड़ी भी शिथिलता बरती उस पर कार्रवाई की है. मामले में सीबीआई जांच की सिफारिश की. इसके साथ ही एसपी स्तर की 3 सदस्यीय महिला टीम निगरानी कर रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि अपने नकारेपन को छिपाने के लिए विधानसभा में महत्वपूर्ण अनुदान मांगो और जनहित के मुद्दों पर चर्चा की बजाय विपक्ष ऐसे मुद्दे उठा रहा है, जो न्यायाधीन हैं. देवरिया के लिए कोई दोषी है तो वे सरकारें दोषी हैं, जिन्होंने मान्यता दी थी और अनुदान दिया. इनके चेहरे को प्रदेश पहचानता है.

सीएम ने कहा कि हमने अब तक का सबसे बड़ा बजट पेश किया था, बजट का बड़ा हिस्सा खर्च हो चुका है. आज अनुदान बजट रखा गया. अटल जी के नाम पर मेडिकल कॉलेज की स्थापना, बलरामपुर में केजीएमयू में सैटेलाइट सेंटर, डीएवी कॉलेज में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के लिए बजट दिया डिफेंस कॉरिडोर के लिए अनुदान मांगो में घोषणा की बहुत ऐसे क्षेत्र हैं, जहां आर्सेनिक की वजह से पेयजल समस्या है. वहां पेयजल की व्यवस्था के लिए व्यवस्था किया.

उन्होंने कहा कि ऋण माफी की अंतिम क़िस्त जारी की है. हमारी सरकार ने बड़े विकास के काम किये. पर्व-त्यौहार आज शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो रहे हैं. प्रदेश में निवेश आ रहा है. आपराधिक तत्वों को रोकने का काम सख्ती से किया है. क्राइम रेट पिछली सरकार से कम है. पिछली सरकार में हत्या बलात्कार की एफआईआर दर्ज नहीं होती थी. हमारी सरकार में हर एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए गए।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *