वाराणसी – नकली नोट के साथ तीन युवक गिरफ्तार
तारिक आज़मी
वाराणसी. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वाराणसी द्वारा अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी कैण्ट वाराणसी के नेतृत्व में थाना शिवपुर पुलिस टीम को उस समय बड़ी सफलता मिली जब देखभाल क्षेत्र, तलाश वांछित अभियुक्त, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन तरना पुल के नीचे समय करीब 16.05 बजे नकली नोटो को असली के रूप में किसी को देने जा रहे तीन व्यक्तियो को गिरफ्तार कर लिया गया,
गिरफ्तारशुदा युवको की तलाशी के दौरान उनके कब्जे से कुल रू0 500 के कुल 173 अदद नोट , रू0 86500/-, रू० 200 के 03 अदद नोट रू0 600/- एवं रू0 50 की एक अदद नोट कुल रूपये-87150/- (सत्तासी हजार एक सौ पचास रू0) बरामद हुआ । उक्त अभियुक्तों के विरुद्ध थाना शिवपुर पर मु0अं0सं0 570/2018 धारा 489बी /489 सी भादवि पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही कर न्यायलय के समक्ष पेश कर दिया गया है।
गिरफ़्तारी के सम्बन्ध में पत्रकार वार्ता करते हुवे पुलिस अधीक्षक (नगर) ने बताया कि नकली नोटों के इस मकडजाल को तोड़ने का वाराणसी पुलिस अपना प्रयास कर रही है. इसी प्रयास के अंतर्गत उक्त सफलता प्राप्त हुई है. गिरफ्तार अभियुक्तों को रिमांड पर लेकर पूछताछ करने का भी अदालत से आदेश लेने का प्रयास किया जा रहा है.
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-
अब्दुल कादिर उर्फ शैली पुत्र मंसूर अहमद उम्र 30 वर्ष निवासी E -27 एकता नगर कालोनी छित्तनपुर थाना आदमपुर वाराणसी
आकिब कुरैशी उर्फ सोनू पुत्र स्व0 अकबर कुरैशी उम्र 22 वर्ष निवासी S- 8/5 गोलघर कचहरी P/S कैन्ट वाराणसी
नियाज अहमद खान पुत्र श्री रियाज अहमद खान उम्र 30 वर्ष निवासी ए- 23/33 सुग्गा गड़ही कोयलाबाजर थाना आदमपुर वाराणसी
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
प्रभारी निरीक्षक बिजय बहादुर सिंह, उ0नि0 धनन्जय कुमार राय, उ0नि0 हरिनारायण पटेल, उ0नि0 राम सजन यादव, उ0नि0 सन्तोष कुमार सिंह, कां0 3587 अजय सिंह, कां0 2691 देवाशीष सिंह , कां0 1907 राहुल सिंह, कां0 1811 मनीष कुमार सिंह