जुडो कराटे की प्रतिभा खिलाड़ी ने की आत्महत्या मामला संदिग्ध
सरताज खान
गाजियाबाद। लोनी में एक जूडो कराटे की खिलाड़ी द्वारा आत्महत्या का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच में जुट गई है। हालांकि उसके परिजनो ने कोई भी कानूनी कार्रवाई करने से मना करते हुए शव का पोस्टमार्टम कराने से भी इनकार कर दिया था। लेकिन दिल्ली पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र की अमर विहार पूर्वी गोकलपुर निवासी तनिशा (14) पुत्री नवाब जूडो कराटे की खिलाड़ी थी।सोमवार शाम उसने अपने घर में पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली थी। परिजन उसे उपचार के लिए दिल्ली के जीटीबी अस्पताल ले गए थे।लेकिन वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। अस्पताल में परिजनों ने कानूनी कार्रवाई एवं शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया था। लेकिन अस्पताल में मौजूद दिल्ली पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया है। मामले में थाना प्रभारी रोजन्त त्यागी का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम हो गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा। इसके बाद इस मामले की गहनता से जांच की जाएगी। जांच में जो भी निकल कर आएगा उसके मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।