क़तर ने यूएन मानवाधिकार परिषद में सऊदी अरब और यूएई की सदस्यता रद्द करने की मांग की
आफताब फारुकी
क़तर संकट के चलते दोहा ने संयुक्त राष्ट्र संघ मानवाधिकार परिषद में सऊदी अरब और संयुक्त अरब इमारात की सदस्यता रद्द करने की मांग की है।
क़तर के अल-वतन अख़बार की रिपोर्ट के मुताबिक़, क़तर की राष्ट्रीय मानव अधिकार परिषद के प्रमुख अली इब्ने समीख़ अल-मरी ने जेनेवा में राष्ट्र संघ के कार्यालय में आयोजित एक बैठक में राष्ट्र संघ मानवाधिकार परिषद से क़तर की घेराबंदी की जांच की मांग की और कहा इस परिषद में सऊदी अरब और यूएई की सदस्यता को रद्द किया जाना चाहिए।
दोहा का कहना है कि उसने यह मांग इसलिए की है कि क़तर की घेरबंदी से इस देश की जनता के अधिकारों का स्पष्ट रूप से हनन हो रहा है। सऊदी अरब, मिस्र, संयुक्त अरब इमारात और बहरैन ने जून 2017 से क़तर की ज़मीनी, हवाई और समुद्री घेराबंदी कर रखी है।