गाजीपुर – शोक सभा का हुआ आयोजन
विकास राय
गाजीपुर जनपद के एस के नेशशल कान्वेंट स्कूल महेन्द में भारत सरकार के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न से विभूषित .प्रखर वक्ता. कुशल राजनितिज्ञ.कवि अटल विहारी वाजपेयी के निधन पर एक शोक सभा का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रिंसिपल एस के तिवारी द्वारा दीप प्रज्वलित एवं स्व अटल जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।
अपने संबोधन में एस के तिवारी ने अटल जी के बारे में छात्र छात्राओं को बिस्तार पूर्वक जानकारी देते हुवे कहा की राजनीति के कीचड़ में भी बेदाग रहकर सफल हो जाना. कहां किसी और के लिए मुमकिन है दूसरा अटल हो जाना।आपने कहा की मृत्यु व्यक्ति की होती है व्यक्तित्व की नहीं। अपने संबोधन में वाइस प्रिंसिपल सिमोन वार्ला ने अटल जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुवे कहा की है ध्येय अटल. है शेष अटल.अक्षत पौरूष का सामर्थ्य अटल.है तेज अटल.संदेश अटल.फिर फिर आना इस देश अटल।
अपने संबोधन में आदर्श राय ने अश्रृपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हुवे कहा की ना पकड सके हाथ ना थाम सके दामन.बडे करीब से उठ के चला गया है कोइ। अपने संबोधन में पूजा सिंह ने अटल जी को भारत की आवाज़ बताते हुए कहा कि भारतीय राजनितिक इतिहास के सबसे लोकप्रिय और सर्वस्वीकार्य राजनितिक शख्सियत का अवसान एक ऐसे राजनेता की विदाई है जो जननायक के साथ ही सदी का महानायक था ! उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि यही हो सकती है कि वह जिन राजनैतिक और लोकतांत्रिक आदर्शों के प्रति समर्पित रहे उन्हें आगे बढ़कर अपनाया जाए।
उपस्थित सभी शिक्षक शिक्षिकाओं के द्वारा भी स्व अटल जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी।कार्यक्रम के अंत में सभी ने दो मिनट का मौन रख कर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। कार्यक्रम में मदन राय.हमीद मासूम.शौकीन भारद्वाज.पूजा सिंह.शगुफ्ता. कनक राय.रजनी सिंह.सुनिता. यूसफ खान.शारीक अली.तबरेज खान समेत सभी शिक्षक स्टाफ.छात्र.छात्राएं उपस्थित रही।