ईरान ने फिर दिखाई ताकत, सेना को मिला नया मिज़ाइल
आदिल अहमद
इस्लामी गणतंत्र ईरान के रक्षामंत्री ब्रिगेडियर जनरल अमीर हातेमी ने कहा कि देश मीज़ाइलों की राह में मौजूद रुकावटों को पार सकता है।
हमारे संवाददाता की रिपोर्ट के अनुसार रक्षामंत्री ने सोमवार को फ़ातेह मुबीन मीज़ाइल के अनावरण समारोह में कहा कि देश का रक्षा उद्योग, देश की सुरक्षा, स्थिरता की गैरेंटी और स्वाधीनता का मुख्य कारण है।
उन्होंने कहा कि मीज़ाइल उद्योग के रास्ते में आज कोई भी रुकावट नहीं है क्योंकि हमारे मीज़ाइल स्टीक और उच्च क्षमताओं से संपन्न हैं।
ब्रिगेडियर जनरल अमीर हातेमी ने इस बात पर बल देते हुए कि फ़ातेह मुबीन मीज़ाइल पूर्ण रूप से स्वदेशी है, कहा कि आज देश की सशस्त्र सेना की समस्त आवश्यकताओं को स्वदेश में और विदेशों की आवश्यकताओं के बिना पूरी हो रही है और ईरान ने नयी उपलब्धियों विशेषकर फ़ातेह मुबीन मीज़ाइल से लंबे समय तक के लिए अपनी सुरक्षा सुनिश्चित कर ली है।
रक्षामंत्री ने यह बयान करते हुए कि दुश्मन दुनिया के विकसित और अपडेटेड हथियारों और उपकरणों की प्राप्ति के लिए बड़ी मात्रा में पैसे ख़र्च करते हैं, कहा कि ईरान ने आर्थिक रक्षा का सम्मान करते हुए जो समझबूझ पर आधारित है, अपनी रक्षा क्षमता को सुरक्षित करने में सफलता प्राप्त कर ली है।
ज्ञात रहे कि फ़ातेह मुबीन नामक मीज़ाइल नई पीढ़ी का मीज़ाइल है जो धरती और समुद्र में अपने लक्ष्य को सटीक भेदने की क्षमता रखता हैै।