दो रूपये में एक डॉलर खरीदने का सपना लिये रुपया हुआ इतिहास में सबसे कमज़ोर.
तारिक आज़मी.
भारतीय मुद्रा 2014 में दो रुपयों में एक डॉलर खरीदने का सपना दिखा कर सत्ता में आई सत्तारूढ़ दल भाजपा के लिये अब रुपयों की मजबूती एक बड़ा सवाल बनकर उभरा है. इतिहास में पहली बार डॉलर मजबूती के साथ 70 पार कर गया है और भारतीय रुपया लगातार कमज़ोर हो रहा है.
भारतीय रुपए में बड़ी गिरावट आने के कारण एक डॉलर की कीमत अब 70 रुपए से ज्यादा हो गई है। रुपया अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है। मंगलवार सुबह भारी गिरावट के बाद एक अमेरिकी डॉलर की तुलना में रुपए की कीमत 70.07 हो गई है।
जानकारों के अनुसार 2018 में रुपए की कीमत प्रति अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 10 फीसदी तक गिरी है। वहीं डॉलर पहली बार 70 रुपए के पार पहुंचा गया है। तुर्की के जारी आर्थिक संकट से वैश्विक अर्थव्यवस्था के प्रभावित होने की आशंका से भारतीय रुपया भी अछूता नहीं है। इस वजह से सोमवार को भी अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 1.08 रुपए यानी 1.57 प्रतिशत की भारी गिरावट के साथ 69.91 रुपए प्रति डॉलर पर पहुंच गया था।
तुर्की की मुद्रा लीरा में लगभग 8 प्रतिशत की भारी गिरावट दर्ज की गई। इस दौरान अमेरिकी मुद्रा अन्य वैश्विक मुद्राओं की तुलना में मजबूत हो गई। एक सरकारी बैंक के कोषाध्यक्ष ने कहा, ‘रुपए में मुख्य तौर पर जो गिरावट आई है वह तुर्की की मुद्रा लीरा की वजह से आई है।