तुर्की और अमरीका में तनाव बढ़ा अमरीकी इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों का बहिष्कार
आदिल अहमद
तुर्की और अमरीका के संबंधों में जारी तनाव के दृष्टिगत तुर्क राष्ट्रपति रजब तैयब अर्दोग़ान ने अमरीका के इलेक्ट्रानिक उत्पादों के बहिष्कार की घोषणा की है।
फ़्रांसीसी समाचारपत्र एएफ़पी के अनुसार तुर्क राजधानी अंकारा में एक समारोह को संबोधित करते हुए तुर्क राष्ट्रपति का कहना था कि हम अमरीका के इलेक्ट्रानिक उत्पादों का बहिष्कार करेंगे।
अमरीका में तैयार किए जाने एप्पल कंपनी के आईफ़ोन की दक्षिणी कोरिया की कंपनी सैमसंग से तुलना करते हुए उनका कहना था कि यदि अमरीका के पास आईफ़ोन है तो दूसरी ओर सैमसंग भी मौजूद है।
इसके अतिरिक्त तुर्क कंपनियों के उत्पादों का उल्लेख करते हुए उनका कहना कि हमारे पास वीनस और वेस्टल भी हैं। तुर्क राष्ट्रपति के इस बयान के बाद इस्तांबोल स्टॉक मार्केट में वेस्टल के शेयर में एकदम 7 प्रतिशत की वृद्धि हो गयी।
ज्ञात रहे कि अमरीका और तुर्की संबंध, तुर्की की ओर से अमरीकी पादरी एंड्रयू ब्रेन्सन को आतंकवाद के आरोप में गिरफ़्तार करने पर तनाव ग्रस्त हो गये। अंकारा की कार्यवाही पर वाशिंग्टन ने 2 तुर्क मंत्रियों पर प्रतिबंध लगा दिया था और इसके जवाब में तुर्की ने भी दो अमरीकी अधिकारियों पर प्रतिबंध लगा दिया था।