स्पेन भी ईरान के तेल का आयात करता रहेगा
आदिल अहमद
स्पेन की तेल कंपनी ने एलान किया है कि वह अमरीका की ओर से प्रतिबंधों की धमकियों पर ध्यान दिये बिना, ईरान के तेल बाज़ार में बनी रहेगी।
स्पूतनिक न्यूज़ एजेन्सी की रिपोर्ट के अनुसार स्पेन की तेल कंपनी स्प्रिन्को ने कहा है कि अमरीका की ओर से लगाए जाने वाले प्रतिबंधों के बावजूद वह ईरान में अपनी गतिविधियां जारी रखेगी।
कंपनी के जनसंपर्क विभाग के प्रमुख कार्लोस टोलेडो ने कहा है कि उनकी कपंनी ने सन 2013 से ईरान में गतिविधियां आरंभ कीं और इस समय अमरीकी प्रतिबंधों के कारण, कंपनी के पास ईरान में अपनी गतिविधियां का दायरा बढ़ाने का उचित अवसर है।
युरोपीय संघ ने भी युरोपीय कंपनियों को प्रतिबंधों से बचाने वाले कानून को लागू करके, ईरान में सक्रिय युरोपीय कंपनियों का समर्थन किया है।
अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने जेसीपीओए से निकलने के बाद ईरान पर प्रतिबंध कड़े करने का आदेश दिया है और ट्रम्प की सरकार का दावा है कि वह 4 नवंबर से लागू होने वाले तेल प्रतिबंधों के बाद ईरान के तेल निर्यात को शून्य कर देगी।
चीन जैसे ईरानी तेल के बड़े खरीदारों ने एलान किया है कि वह ईरान से तेल खरीदना जारी रखेंगे।