सीरिया बैठक में भाग लेने के लिए ईरान को संयुक्त राष्ट्र संघ का निमंत्रण
आफताब फारुकी
सीरिया के मामले में संयुक्त राष्ट्र संघ के विशेष दूत स्टीफ़न डि मिस्तूरा ने ईरान, तुर्की और रूस को जेनेवा में सीरिया संविधान आयोग की बैठक में भाग लेने का निमंत्रण दिया है। स्पूतनिक समाचार एजेन्सी की रिपोर्ट के अनुसार सीरिया के मामले में संयुक्त राष्ट्र संघ के विशेष दूत स्टीफ़न डि मिस्तूरा ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि सितम्बर के महीने में आयोजित होने वाली इस बैठक का लक्ष्य, सीरिया का संविधान लिखना शुरु करना है।
कूटनयिक सूत्रों का कहना है कि यह बैठक 11 और 12 सितम्बर को आयोजित होगी। सीरिया के मामले में संयुक्त राष्ट्र संघ के विशेष दूत स्टीफ़न डि मिस्तूरा का कहना है कि सितम्बर के महीने के शुरु में वह जेनेवा में ईरान, रूस और तुर्की के प्रतिनिधियों से सीरिया संविधान आयोग के विषय पर चर्चा करेंगे।
मिस्तूरा ने इन तीनों देशों के साथ वार्ता तथा सीरिया संविधान आयोग के गठन के बारे में हुई चर्चा को लाभदायक बताया । उन्होंने कहा कि सीरिया की सरकार ने संविधान आयोग के लिए अपना प्रतिनिधि घोषित कर दिया है।