अमेरिकी एयरपोर्ट पर मुस्लिम लड़की के साथ दुर्व्यवहार
आदिल अहमद
पूरी दुनिया को तथाकथित आज़ादी और मानवाधिकार का पाठ पढ़ाने और सीखाने का दावा करने वाला अमेरिका इस समय सबसे अधिक मानवाधिकारों का उल्लंघन करने वाला देश बन चुका है।
ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक़, अमेरिका की राजधानी वॉशिंग्टन में एयरपोर्ट अधिकारियों ने एक 27 वर्षीय मुस्लिम लड़की के साथ दुर्व्यवहार करते हुए सुरक्षा जांच के दौरान उससे काफ़ी ग़लत बर्ताव किया है। एयरपोर्ट पर हुए दुर्व्यवहार से लड़की को मानसिक और शरिरिक तौर पर झटका लगा है जिसके कारण उसके परिजनों को डॉक्टर के पास ले जाना पड़ा है।
समाचार एजेंसी तसनीम ने अमेरिकी न्यूज़ वेबसाइट हफ़िन्गटन पोस्ट के हवाले से सूचना दी है कि अमेरिका के फ्लोरिडा राज्य की रहने वाली 27 वर्षीय ज़ैनब मर्चेन्ट हाल ही में हूस्टन से वॉशिंग्टन डीसी की यात्रा के दौरान एयरपोर्ट के सुरक्षा बलों ने जैसे ही उसे हिजाब में देखा तुरंत रेड गेट की ओर आने का इशारा किया और फिर उसपर नस्लभेदी टिप्पणी करते हुए तलाशी लेने लगे। ज़ैनब ने बताया कि तलाशी के दौरान सुरक्षाकर्मी लगातार उसके हिजाब पर टिप्पणी करते जा रहे थे और साथ ही उसके साथ दुर्व्यवहार भी किया।
ज़ैनब ने बताया कि हद उस समय पार हो गई जब एयरपोर्ट के सुरक्षा अधिकारियों ने उससे एक विशेष कमरे में चलने के लिए कहा और फिर उन्होंने ऐसा व्यवहार किया कि जिसे मैं जीवन की अंतिम सांस तक नहीं भूल सकती।