जालौन जनपद के प्रमुख समाचार

कुवंर सिंह

जालौन उरई शराब के नशे में गांव के लोगों से गाली-गलौज तथा झगड़ा कर रहे युवक को पकड़ कर पुलिस कोतवाली ले आई जहां उससे पूंछतांछ की जा रही है

कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अमखेड़ा का निवासी श्रीकांत गांव के सभी लोगों के साथ गाली-गलौज करते हुए लड़ाई-झगड़ा कर रहा था। इसी बीच किसी ने यूपी 100 पर फोन कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर श्रीकांत को पकड़ लिया और कोतवाली ले आई।

विनय याज्ञिक

जालौन उरई सचिव पूर्णकालिक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिविल जज(सी0डी0) अनिल कुमार यादव ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से अवगत कराया हैं कि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 8 सितंबर शनिवार को प्रातः 10ः00 बजे से जनपद की समस्त दीवानी न्यायालयों में किया जायेगा। जिला जज अनिल कुमार गुप्ता के दिशा-निर्देशन में इस राष्ट्रीय लोक अदालत में दीवानी, राजस्व, स्टाम्प, चकबंदी, भारतीय उत्तराधिकार अधि0, मोटर वाहन दुर्घटना से संबंधित वादों/मुकदमों और लघु एवं शमनीय आपराधिक वाद नियत किये जायेगे। इनका निस्तारण परस्पर सुलह-समझौते अथवा जुर्म स्वीकारोक्ति के आधार पर किया जायेगा।
प्री-लिटिगेशन स्कीम के अन्तर्गत मोबाइल/टेलीफोन के बकाया बिल और विभिन्न बैंकों के ऐसे बकायेदारें के मामले भी नियत किये जायेगे, जिन्होने कई वर्षो के बाद भी बकाया बिल या ऋण जमा नही किया हैं। ऐसे बकायेदारों को इस अवसर का लाभ अवश्य उठाना चाहिए और इस राष्ट्रीय लोक अदालत में उपस्थित होना चाहिए, जिसका आयोजन सभी के हितों को ध्यान में रखकर किया जा रहा हैं।
समस्त वादकारियों से अपील की जाती है कि लम्बित दीवानी, राजस्व, स्टाम्प, चकबंदी, भारतीय उत्तराधिकार अधि0, मोटर वाहन दुर्घटना से संबंधित वादों/मुकदमों में सुलह-समझौता करने के इच्छुक व्यक्ति/संबंधित पक्ष समय पर उपस्थित होकर इस अवसर का लाभ उठायें। इसमें किसी प्रकार की समस्या होने पर वह जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में सम्पर्क स्थापित कर सकते

विनय याज्ञिक

उरई। नदीगांव पुलिस ने शराब के दो तस्करों को मध्य प्रदेश से अवैध रूप से शराब लाते समय दबोच लिया। नदीगांव के थानाध्यक्ष अरुण कुमार तिवारी को मध्य प्रदेश सीमा से अवैध शराब लाये जाने की सूचना मिली थी। उन्होंने कां. विपिन कुमार और रूप सिंह के साथ जाकर मुखबिर द्वारा बताई गई जगह पर गिदवासा में बावली मोड़ के पास घेराबंदी कर ली। जैसे ही तस्कर शराब लेकर गुजरे उन्होंने दबोच लिया। आरोपियों के नाम छोटेलाल निवासी भखरौल थाना नदीगांव और रामबहादुर उर्फ पप्पू निवासी भदेवरा थाना कोंच बताये गये हैं। इनके कब्जे से 45 देशी शराब के क्वार्टर बरामद किये गये हैं।

कुवर सिंह

उरई। भाई-बहन के अमर प्रेम के प्रतीक रक्षा बंधन के पावन पर्व पर प्रदेश सरकार ने इस बार भी बहनों के लिए निःशुल्क बस यात्रा सुविधा की घोषणा की है।

रोडवेज के सूत्रों ने बताया कि राज्य सरकार के फैसले के तहत 25 अगस्त की मध्य रात्रि 12 बजे से 26 अगस्त की मध्य रात्रि तक रोडवेज की सभी श्रेणी की बसों में महिला यात्रियों से कोई शुल्क नही लिया जायेगा। यह भी बताया गया कि रक्षा बंधन के त्यौहार के दौरान यात्रा का सुलभ और सुगम बनाने के लिए रोडवेज ने 24 अगस्त से 29 अगस्त तक अतिरिक्त बसों की भी व्यवस्था की है।

कुंवर सिंह

उरई जालौन –डकोर विकासखंड की ग्राम पंचायतों के राशन कोटेदार मिट्टी के तेल वितरण में सीधे-सीधे पांच रुपये प्रति लीटर ज्यादा वसूल कर राशनकार्ड धारकों को वितरण करते हैं। जबकि विभाग द्वारा डकोर विकासखंड में विभागीय
कागजों में 27 रुपये 50 पैसे प्रति लीटर वितरण करने के निर्देश हैं। इस तरह से देखा जाये तो कैरोसिन वितरण में लाखों रुपये की हेराफेरी की जा रही है जिसे कोटेदारों व विभागीय अधिकारियों की सेहत बनाने का तरीका बताया जा रहा हैं। ग्राम बरहा का राशन कोटेदार तो खुलेआम मिट्टी का तेल कोटेदार द्वारा 32.50 रुपये में कई महीनों से बांट रहा है। ताज्जुब की बात तो यह है कि जब भी इस संबंध में कोई शिकायत की जाती है तो उसे रद्दी की टोकरी मे फेंक दिया जाता है।
ग्राम पंचायत बरहा के राशन कोटेदार द्वारा गांव के राशन कोटेदारों को 32 रुपये 50 पैसे प्रति लीटर कैरोसिन वितरण के बारे में जब तहसील उरई के आपूर्ति निरीक्षक से जानकारी चाही तो उन्होंने कहा कि डकोर विकासखंड के हर गांव में कोटेदार 28 रुपये 50 पैसे प्रति लीटर में ही वितरण किया जाना चाहिये। उनका यह भी कहना था कि वैसे जनपद के हर विकासखंड में कैरोसिन वितरण करने के रेट अलग-अलग हैं। तो वहीं जिला आपूर्ति कार्यालय से जब इस संबंध में आरटीआई से जानकारी मांगी गयी तो जबाब में बताया गया कि डकोर विकासखंड में 27 रुपये 50 पैसे प्रति लीटर तेल का वितरण होता है। अब सवाल यह उठता है कि डकोर विकासखंड के राशन कोटेदार प्रति लीटर पांच रुपये ज्यादा किसके आदेश से ज्यादा वसूल रहे हैं। इस संबंध में ग्रामीण क्षेत्रों के राशन कोटेदारों से जानकारी चाही तो उन्होंने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि राशन का कोटा संचालित करने के लिये हम लोगों को हर माह तहसील आपूर्ति कार्यालय में निश्चित नजराने की चढ़ौती चढ़ाना पड़ती हैं। इतना ही नहीं कभी-कभी तो हकराना और सुकराना भी देना पड़ता है। कोटेदार की जुबां से निकली सच्चाई आपूर्ति कार्यालय में फलफूल रहे भ्रष्टाचार की कहानी बयां करती नजर आयी। वहीं इस संबंध में राशनकार्ड धारकों से जब बात की गयी तो उन्होंने साफ तौर पर कहा कि राशन कोटेदार कैरोसिन में पांच रुपये प्रति लीटर के साथ ही साथ गेहूं व चावल को भी ज्यादा रेट वसूल रहे हैं। उनका कहना था कि राशन कोटेदार प्रदेश की ईमानदार योगी सरकार की छवि को विभागीय अधिकारियों के सहयोग से धूमिल करने के मिशन में जुटे हुये हैं।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *