क्या विधायक जी, श्रधांजलि में गये है आप या सेल्फी लेने गये है ?
रविकान्त
जालौन। देश में सेल्फी के प्रेमी हर जगह सेल्फी लेने से नहीं चूक रहे है. मौका बे मौका यह सेल्फी का भुत उनकी इज़्ज़त में लगे चाँद भले उतारे मगर लोग सेल्फी की दीवानगी से बाज़ नहीं आ रहे है. इसको दीवानगी कहे या फिर एक तरीके का मर्ज़ कुछ समझ नहीं आता है. अभी कुछ दिन पहले एक युवक की सेल्फी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी जिसमे वह एक अर्थी को कंधा देकर सेल्फी ले रहा था.रहा था. इसके बाद तो उसकी आलोचनाओं की बाढ़ सी आ गई थी और चतुर्दिक उस सेल्फी की आलोचना हुई थी.
मगर इस बार मामला थोड़ा गंभीर है. इस बार कोई युवक नहीं बल्कि एक जन प्रतिनिधि है. कहने को तो मान्यवर माधोगढ के भाजपा से चुने हुवे विधायक है और उम्र भी हावी हो रही है मगर बचपना तो जाने का नाम नहीं ले रहा है. जी हां हम बात कर रहे है माधोगढ के भाजपा विधायक मूलचंद निरंजन की. भाई साहब पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई की श्रधांजलि हेतु दिल्ली गए हुवे है मगर श्रधांजलि उन्होंने दिया या नहीं दिया इसका तो पता किसी को नहीं है मगर विधायक जी वहा भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के साथ खड़े सेल्फी ज़रूर ले रहे है और उनसे मिलने का साक्ष्य वह सेल्फी के माध्यम से सोशल मीडिया पर वायरल करना नहीं भूल रहे है. सोशल मीडिया पर बच्चो की तरह श्रन्धांजलि हेतु आये भाजपा नेताओ के साथ सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर डालना उनके आलोचना का कारण बनता जा रहा है और आम जन इसको लेकर तरह तरह की चर्चाये कर रहे है वही वह सोशल मीडिया पर ट्रोल भी खूब हो रहे है. यही नहीं कुछ नेता जी के विरोधियो ने नेता जी की इस हरकत का स्क्रीन शॉट लेकर योगी आदित्यनाथ को ट्वीटर पर टैग कर दिया है. अब देखना होगा की नेता जी के सेल्फी का शौक उनके लिए कही परेशानी का सबब न बन जाये.