केरल बाढ़ः मई से अब तक 324 मौत, 2 लाख से ज्यादा बेघर
अंजनी राय
केरल। पिछले 100 साल के इतिहास में केरल सबसे भयंकर बाढ़ से जूझ रहा है। सीएम पिनाराई विजयन के अनुसार मई महीने से अब तक 324 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 9 अगस्त से मौत का आंकड़ा 167 पार कर चुका है। दूसरी ओर पंजाब मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह बादल ने केरल के लिए 10 करोड़ की राहत राशि जाने करने की घोषणा की है।
केरल सीएम ऑफिस से अपने ऑफिशल ट्विटर हैंडल से लिखा कि केरल पिछले 100 साल की सबसे तबाही वाली आपदा से जूझ रहा है। 80 बांध खोल दिए गए हैं। मई से अब तक 324 लोगों की जान जा चुकी है और करीब 2 लाख 23 हजार लोग 1,568 राहत कैंप में आसरा लिए हुए हैं। सीएम ऑफिस केरल ने लोगों से पीड़ितों के लिए मदद की अपील की है।
बाढ़ की वजह से केरल के ज्यादातार शहरों के अस्पतालों में स्टाफ घटकर 30 से 35 फीसदी रह गया है जबकि बेडों की संख्या 80 से 90 फीसदी बढ़ गई है। वहीं लिक्विड ऑक्सीजन सप्लाई और जनरेटर चलाने के लिए डीजल स्टॉक की कमी से कई अस्पताल जूझ रहे हैं।