सैकड़ो अन्ना गाये बनी हुई है दुर्घटना का कारण, ग्रामीणों की मांग – सरकार करे इनके आश्रय की व्यवस्था
कुंवर सिंह
कोंच(जालौन) – कोंच उरई मुख्यमार्ग पर स्थित ग्राम पड़री में मार्ग के बीच बैठी सैकड़ा भर अन्ना गायों को बचाने के चक्कर मे एक ट्रक पलटने से बच गया ट्रक मार्ग के किनारे बने एक घर को दीवार से जाकर टिक गया जिससे कोई बड़ा हादसा नही हो पाया इससे पूर्व भी इसी मार्ग पर गायों को बचाने के चक्कर मे एक और बाहन सड़क के किनारे बने नाले में जा गिरा था
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि सैकड़ो की संख्या में सड़कों पर बैठी अन्ना गायों के लिए कोई सुरक्षित स्थान का इंतजाम करें गाय आश्रय केंद्र का निर्माण करा कर उनमें गायों की रहने की ब्यबस्था करें ताकि आये दिन होने बाली दुर्घटनाओं को रोका जा सके साथ ही किसानों को फसलों के नुकसान को भी बचाया जा सकें मालूम हो कि क्षेत्र में इन दिनों भारी संख्या में अन्ना जानवर बिछड़न कर रहे है बरसात का मौसम होने के कारण इन अन्ना जानवर ने सड़को को अपना ठिकाना बना लिया कोंच उरई मार्ग पर भारी संख्या में अन्ना जानबर बैठे रहते है वही कोंच नदीगांव कोंच कैलिया कोंच एट मार्ग पर भी भारी संख्या में अन्ना जानवरो का जमावड़ा लगा हुआ है दो दिन पूर्व बिकास खण्ड के ग्राम पंचायत अधिकारी सुमित यादव और हर्षित गुप्ता की बाइक अन्ना जानवर को बचाने के चक्कर में गिर गयी थी जिससे दोनों गम्भीर रुप से घायल हो गए।