वाह ठेकेदार साहब – एक बारिश में उखड़ गईं सड़के
फारूक हुसैन
सिंगाही खीरी। बारिश के चलते शनिवार को नौरंगाबाद की जीवन रेखा मानी जाने वाली सड़क अचानक धन गई हालांकि सड़क धंसने से कोई नुकसान नहीं हुआ। जिसे सिंगाही और नौरंगाबाद आने-जाने का आवागमन ठप रहा
सिंगाही से नौरंगाबाद जाने वाली रोड मोहम्मद हसन के कोल्हू के पास शनिवार रात को रिमझिम बरसात के चलते हैं बीच सड़क का कुछ हिस्सा धंस गया और गहरा गड्ढा हो गया इसकी वजह से चौपहिया वाहनों का आवागमन बिल्कुल ठप हो गया जिला पंचायत सदस्य अमनदीप सिंह बताया कि यहां पर पिछले वर्ष भी सड़क धंस गई थी तो उसको पटवा या गया था यहां पर एक पुलिया की आवश्यकता थी जो मैंने गन्ना परिषद की मीटिंग में प्रस्ताव क्या है बहुत जल्दी पुलिया का निर्माण हो जाएगा जिससे ग्रामीणों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा