सांसद हरिनारायण राजभर ने पुरुष आयोग की की मांग
यशपाल सिंह
मऊ-भारतीय जनता पार्टी के सांसद इन दिनों अपने बयानों को लेकर खासे चर्चा में हैं। इन्हीं में अब घोसी के सांसद हरिनारायण राजभर भी शामिल हो गए हैं। घोसी से सांसद हरिनारायण राजभर ने दो दिन पहले संसद के शून्य काल में महिलाओं के उत्पीडऩ से पीडि़त पुरुषों की व्यथा की सुनाई और उन्हें न्याय प्रदान करने के लिए पुरुष आयोग के गठन की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि देश में एक बड़ी संख्या ऐसे पुरुषों की भी है जो महिलाओं से उत्पीडि़त हैं। उनकी कहीं सुनवाई नहीं होती।
राजभर ने कहा कि नारी उत्पीडऩ की धाराओं के तहत एकतरफा सुनवाई करते हुए पुरुषों को अन्याय का भी शिकार होना पड़ता है। ऐसी दशा में देश में एक पुरुष आयोग का भी गठन किया जाना चाहिए जिसमें पुरुषों की सुनवाई हो और उन्हें न्याय मिल सक
जिस तरह महिला आयोग, एससीएसटी आयोग आदि संबंधित पक्ष के उत्पीडऩ की शिकायतों को सुनकर उन्हें न्याय प्रदान करते हैं। उसी प्रकार पुरुष आयोग भी पीडि़त पुरुषों की सुनवाई करे। इसके अलावा उन्होंने मऊ के विकास के लिए बंद मिलों को चालू कराने, जनपद में विश्वविद्यालय की स्थापना करने, रोजगार के अवसर उलपलब्ध कराने को कल-कारखानों की स्थापना करने की मांग