2400 और लोगों की मिली प्रधानमंत्री आवास की प्रथम किस्त
यशपाल सिंह
मऊ : नगर सहित जिले के 10 नगर पंचायतों के बेघर लोगों को धीरे-धीरे प्रधानमंत्री आवास की प्रथम किश्त मिलने लगी है। पिछले दो साल पहले इसके लिए आनलाइन आवेदन करने वाले 600 लाभार्थियों को तो मई माह में ही प्रथम किस्त यानि 50 हजार रुपये का अनुदान मिल गया था ¨कतु 5000 हजार लोग जो प्रथम किश्त से वंचित रह गए थे उनमें 1800 और लोगों को धनराशि दे दी गई है।
आवास के लिए धनराशि न मिलने पर शुक्रवार को डूडा कार्यालय पहुंचे लालमन प्रसाद व कतवारू का कहना है कि उन्हें अनुदान का 50 हजार मिल गया है ¨कतु बरसात के चलते मकान की नींव खड़ा करना मुश्किल हो गया है। बिना मकान की नींव भरे दूसरी किस्त नहीं आएगी यह सोचकर बहुत से लाभार्थी बरसात के बावजूद मिले पैसे से नींव भरवा रह हैं। लोगों का यह भी कहना है कि वे अनुदान पाने के लिए डूडा कार्यालय का हर रोज चक्कर लगा रहे हैं ¨कतु कोई फायदा नहीं हो रहा है।