एटीएम काटकर चोरी की घटना का हुआ अनावरण, घटना को अजांम देने वाले 04 अन्तरजनपदीय शातिर चोर गिरफ्तार

संजय ठाकुर

मऊ दिनांक 22/23.07.18 को थाना घोसी क्षेत्रान्तर्गत एटीएम काटकर चोरी की घटना का हुआ अनावरण
घटना को अजांम देने वाले 04 अन्तरजनपदीय शातिर चोर गिरफ्तार, कब्जे से घटना में प्रयुक्त इलेक्ट्रिक ग्राइन्डर कटर आदि उपकरण बरामद-

मऊ :पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में स्वाट टीम व थाना घोसी पुलिस को उस समय अहम सफलता हाथ लगी जब जरिये मुखबिर की सूचना कल दिनांक 03/08/2018 को समय करीब 23.55 बजे को संयुक्त रूप से कार्यवाही करके सेमरी जमालपुर रईसा थाना कोपागंज बार्डर पर सघन चेकिंग कर रहे थे कि तभी इन्दारा की तरफ से एक संदिग्ध बोलोरो (यूपी 65 आर 4587) आती दिखाई दी जिसे रोकने का इसारा किया गया तो वाहन को घूमा कर भागने लगा, लेकिन मौजूद पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए घेर कर पकड़ लिया, जिसमें चार संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया, तथा कडाई से पूछताछ करने पर अपना नाम व पता क्रमशः 1. अच्छेलाल वर्मा पुत्र सुदामा वर्मा नि0 ग्राम नरही पण्डित का पुरा थाना नगरा जनपद बलिया 2. बन्धू लाल राजभर पुत्र मुसाफिर राजभर नि0 ग्राम मेहराब नरही थाना नगरा जनपद बलिया 3. शिवकुमार राजभर पुत्र भीरूग राजभर नि0 मेहराब नरही थाना नगरा जनपद बलिया 4. अर्जुन कुमार सिंह पुत्र रविन्द्र सिंह नि0 ग्राम नरही थाना नगरा जनपद बलिया बताया गया।

तथा कब्जे से 06 अदद जियो मोबाइल टावर की लिथियम आयन बैट्री तथा लोहा काटने के उपकरण कटर, 01 अदद हेक्सा कटर,02 अदद रम्बा, 01अदद लोहा काटने वाली आरी मय ब्लेड तथा 02 अदद स्पेयर ब्लेड, 01अदद इलेक्ट्रिक ग्राइन्डर कटर जिसके उपर क्लीपटन लिखा हुआ तथा ग्राइन्डर कटर ब्लेड लगा हुआ, 01अदद पिलास, 01अदद पेचकश, 01अदद इलेक्ट्रिक एक्सटेंशन बोर्ड,01 अदद 12 बोल्ट की बैट्री एस एफ सोनिक, 01 अदद इनवर्टर, 02 अदद रिन्च,इलेक्ट्रिक ग्राइन्डर कटर बरामद किया गया। तथा उक्त घटना से सम्बन्धित मु0अ0सं0 283/18 धारा 457/380 भादवि0, व 01 अदद तमंचा 315 बोर तथा 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद करके ,गिरफ्तारी व बरामदगी आधार पर उनके विरूद्ध मु0अ0सं0 297/18 धारा 457/380/411 भादवि0 व 41/411 भादवि0 पंजीकृत किया गया तथा .अच्छे लाल के पास से एक अदद तमंचा 315 बोर व 2 अदद जिन्दा कारतूस के बरामद होने मु0अ0सं0 298/18 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया तथा उक्त अभियुक्तगण का चालान न्यायालय किया गया तथा वाहन को एमवी एक्ट में सीज किया गया।
उल्लेखनीय है कि पूछताछ में उक्त अभियुक्तगणों द्वारा एटीएम काटकर चोरी गयी घटना को कारित करना स्वीकार्य किया गया तथा अभियुक्तगण के निशादेही पर धनराशि 05 लाख रूपये में से बराबर बराबर बांटी धनराशि में अभियुक्तगण की निशादेही पर 1-बन्धु राजभर के घर से रू0 21000/-, 2-शिव कुमार राजभर के घर से रू0 23000/-, 3- अच्छेलाल वर्मा के घर से रू0 30000/-, 4-अर्जुन कुमार के घर से रू0 27000/- कुल रूपया 101000/- बरामद हुआ।

गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण-
1. अच्छेलाल वर्मा पुत्र सुदामा वर्मा निवासी नरही पण्डितकापुरा थाना नगरा जनपद बलिया।
2. अर्जुन कुमार सिंह पुत्र रविन्द्र सिंह निवासी उपरोक्त।
3. बन्धूलाल राजभर पुत्र मुसाफिर राजभर निवासी मेहराब नरही थाना नगरा जनपद बलिया।
4. शिवकुमार राजभर पुत्र भीरूग राजभर निवासी उपरोक्त।

बरामदगी-
1. 06 अदद जियो मोबाइल टावर की लिथियम आयन बैट्री
2. लोहा काटने के उपकरण कटर 01 अदद हेक्सा कटर।
3. 02 अदद रम्बा/राड।
4. 01 अदद लोहा काटने वाली आरी मय ब्लेड व 02 अदद स्पेयर ब्लेड।
5. 01 अदद इलेक्ट्रिक ग्राइन्डर कटर व ग्राइन्डर कटर ब्लेड।
6. 01 अदद पिलास व 01 अदद पेचकश।
7. 01 अदद इलेक्ट्रिक एक्सटेंशन बोर्ड।
8. 01 अदद 12 बोल्ट की बैट्री।
9. 01 अदद इनवर्टर।
10. 01 अदद तमंचा तथा 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर।
11. 01 अदद बोलोरो (यूपी 65 आर 4587)।
12. 101000 रूपया बरामद।

बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-
परमान्द मिश्र प्रभारी निरीक्षक थाना घोसी, रामकृष्ण द्विवेदी प्रभारी निरीक्षक थाना कोपागंज,
उ0नि0 ज्ञान प्रकाश तिवारी, उ0नि0 सविन्द्र राय, का0 आशुतोष, का0 विनोद, का0 अतुल प्रताप सिंह का0 धर्मेन्द्र बिन्द, का0 जागेश्वर, का0 मो0 शकील, चालक का0 रमेश राय थाना घोसी।
उ0नि0 बी0के0 सिंह, प्रभारी स्वाट टीम-2, उ0नि0 अमित कुमार मिश्र, एचसीपी सेनापति सिंह, का0 जवाहर सरोज,का0 धर्मेन्द्र सिंह, का0 चा0शत्रुघन यादव, का0 अजय यादव, का0 विवेक पाण्डेय, का0 नीरज शर्मा।
सर्विलांस सेल-
का0 विवेक सिंह, का0अविनाश वर्मा,शैलेन्द्र कन्नौजिया, का0 मान सिंह।
उक्त गिरफ्तारकर्ता पुलिस टीम को उत्साहवर्धन हेतु डीआईजी आजमगढ़ महोदय द्वारा 10,000/रुपये के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *