कीचड़ में तब्दील है कस्बे की सड़क
कमलेश कुमार
अदरी(मऊ) : इंदारा बाजार रेलवे मोड़ से लेकर मिशन स्कूल होते हुए साहपुर को जोड़ने वाली सड़क इतनी जर्जर व कीचड़युक्त हो गई कि राहगीरों का चलना मुश्किल हो गया है। प्रतिदिन इस मार्ग से स्कूली बच्चे, बच्चियां और आम जन साइकिल व बाइक से आते जाते रहते है। कीचड़ व पानी भरा होने की वजह से दो पहिया वाहन सवार आए दिन गिरकर चोटिल हो रहे हैं। इसके अलावा तेज वाहनों के गुजरने से गंदा पानी सड़क के किनारे छोटे छोटे स्कूली बच्चों के ड्रेस पर छिट्टा पड़ कर खराब हो जाते है।
कुछ दिनों पूर्व लाखो की लागत से बनी थी लेकिन कुछ ही दिनों में सड़क जर्जर हो गई। इस समस्या के बाबत ग्रामीणो ने संबंधित अधिकरियों से कहा परंतु किसी ने इस तरफ ध्यान देना उचित नहीं समझा। इससे यह समस्या यथावत बनी हुई है और इससे होकर गुजरने वाले आए दिन गिरकर चोटिल होते रहते है। सड़क से बड़े बड़े गढ्डों में तब्दील हो गया है। वही बड़े बड़े गिट्टी उभर गई है। जिस पर चलना मुश्किल है। इस मार्ग पर प्रतिदिन हजारो स्कूली बच्चे आते जाते है। बरसात होते ही सड़क पर कीचड़ फैल जाता है और फिसलन बढ़ जाती है। राहगीर कीचड़ में गिर पड़ते है। कई बार स्कूल जा रहे बच्चे फिसल कर गिर जिससे उन्हें घर वापस लौटना पड़ता है। गड्ढे इतने हो गए कि जगह जगह बरसात के मौसम के चलते पानी भर गया है।