ट्रेन में सुरक्षा मदद के लिए 182 पर कॉल करे, इंदारा रेलवे स्टेशन पर चला जागरूकता अभियान
कमलेश कुमार
अदरी(मऊ)उत्तर प्रदेश में रेलवे में बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने और जनता की सहायता के लिए रेल प्रशासन ने एक हेल्प लाइन नंबर जारी किया है। आरपीएफ इंस्पेक्टर डीके राय व चौकी प्रभारी इंदारा सुधीर राय के नेतृत्व में इंदारा रेलवे स्टेशन पर शनिवार को जागरूकता अभियान चलाकर 182 हेल्प लाइन नंबर के बारे में प्रचार प्रसार किया गया।
आरपीएफ 182 हेल्प लाइन नंबर पर कोई भी व्यक्ति रेलवे परिसर, रेलवे ट्रैक व ट्रेन में अपराध, चेनपुलिंग, भ्रष्टाचार या संदिग्ध व्यक्ति व वस्तु आदि की शिकायत के साथ ही इस हेल्प लाइन नंबर पर रेलवे परिसर या रेल आदि में महिलाओं के साथ घटित होने वाले अपराधों के साथ किसी अवांछनीय व्यक्ति द्वारा कोई आपराधिक कृत्य इत्यादि का भी शिकायत की जा सकती है।
इंस्पेक्टर डीके राय ने बताया कि यह हेल्प लाइन नंबर राजकीय रेलवे पुलिस मुख्यालय पर 24 घंटे कार्यरत रहेगा। इस नंबर पर प्राप्त शिकायत व सूचना को त्वरित गति से संबंधित अधिकारी को प्रेषित कर निस्तारण कराया जायेगा। चौकी प्रभारी सुधीर राय ने कहा कि 182 हेल्प लाइन नंबर की रेलवे स्टेशन, ट्रेन व परिसर में फ्लैक्सी बोर्ड व पम्पलेट के माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा है, जिससे इन नंबर का लाभ अधिक से अधिक यात्री उठा सके और अपराधों पर लगाम लग सके।
इस दौरान तैयब अली, अवनीन्द्र कुमार राय, राजेश राय, राकेश सिंह, राजकुमार, रामकृपाल यादव, चन्द्रमा आदि उपस्थित रहे।