श्रीमती इंदिरा गांधी पी जी कालेज स्व. अटल बिहारी बाजपेयी के असामयिक निधन पर शोक सभा का हुआ आयोजन
संजय ठाकुर
मऊ :मधुबन तहसील क्षेत्र के श्रीमती इंदिरा गांधी पी जी कालेज डुमरी मर्याद पुर में भारत रत्न पुर्व प्रधानमंत्री स्व, पंडित अटल बिहारी बाजपेयी के असामयिक निधन पर शोक सभा आयोजन किया शोक सभा में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संगठन मंत्री व महा विधालय के प्रबंधक श्री राष्ट्र कुँवर सिंह ने कहा कि आज राष्ट्र को एक अपूर्णनीय क्षति हुई है पंड़ित अटल बिहारी बाजपेयी के विराट ब्याकितत्व मृदुभाषिता लोकतांत्रिक मूल्यों एव राजधर्म को परिभाषित करने एवं अपने विचारों को साफ़गोई के साथ रखने संसदीय मुल्यो कि रक्षा करने जाति धर्म भाषा के क्षेत्र से ऊपर उठ कर कठोर फैसलों के लिए जाने जाते थे अटल जी आज़ादी कि लड़ाई से लेकर भारत वर्ष के विकास यात्रा में पक्ष व विपक्ष में रहते हुए भी देश के हितों के लिए समर्पित रहे 1971 में स्व, इन्दिरा गांधी बांग्लादेश का निर्माण कर रही थी तो उन्होंने ने बैचारिक मतों को भुलते हुए इंदिरा जी को दुर्गा व रणचंडी कहा कहा था उस के बाद 1999 में कारगिल युद्व के दौरान कांग्रेस पार्टी के साथ अन्य छोटे मोटे दलों को विश्वास में लेकर घुसपैठियों को मार भगाने एवं तिरंगा फहराने का कार्य किया था इस अवसर डा रविन्द्र नाथ सिंह ।राणा प्रताप ।खालिद रुखसाना ।खालिद उस्मानी सहित कालेज के छात्र छात्राएं उपस्थित रही अंत मे दो मिनट का मौन रखने के बाद शोक सभा का समापन किया गया।