कनोहर लाल स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय में छात्राओं द्वारा किया गया कपड़े के थैलों का वितरण
मनोज गोयल
मेरठ। कनोहर लाल स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय,मेरठ में ‘पर्यावरण जागरूकता माह अगस्त’ के अंतर्गत पॉलिथीन प्रयोग के रोकथाम हेतु ‘छात्र कल्याण परिषद’ की ओर से कपड़े के थैलों का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के लिए ‘पॉलिथीन बैग को ना करें एवं अपने कपड़े का बैग साथ लेकर चलें’ यह संदेश छात्राओं द्वारा जनता एवं महाविद्यालय को दिया गया।
इस कार्य हेतु महाविद्यालय की छात्राओं ने कपड़े के थैले बनाकर जमा किए।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ नीलिमा गुप्ता ने किया एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ किरण प्रदीप ने की।
कार्यक्रम का संयोजन छात्र कल्याण परिषद की डीन डॉ वेणु अनीता ने किया प्रस्तुत कार्यक्रम की संकल्पना में छात्र कल्याण परिषद की सदस्याओं श्रीमती दीपा जैन, कु गरिमा, कु जूही, कु सरिता, कु प्रेरणा, कु नीशु ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। कार्यक्रम में श्रीमती वीना प्रकाश, डॉ ज्योत्स्ना, डॉ विनीता गुप्ता, कु स्मृति यादव, डॉ राखी त्यागी आदि प्रवक्ता भी सम्मिलित हुई । कार्यक्रम में मुख्य रूप से मेधा, तान्या, शिवानी, रुपाली, सोनिया, भारती, सपना, शालू आदि छात्राओं का योगदान और सहयोग रहा।