जाने कैसे बचाया इस शिक्षक ने जान जब उसकी बाइक पर चढ़ आया साँप
कुंवर सिंह
उरई। स्कूल पढ़ाने जा रहे एक शिक्षक की बाइक पर सोमवार को एक खतरनाक सांप चढ़ गया,जिसे साथी शिक्षकों के प्रयासों से बाइक से अलग किया गया।
विनोद पाल ग्राम अमगुवा निवासी हैं तथा प्राथमिक पाठशाला नसीरपुर में पढ़ाते हैं,। आज सुबह लगभग 7 बजे वे स्कूल जा रहे थे कि चुर्खी मार्ग पर औता से लगभग एक किलोमीटर पहले दाहिने पंजे पर कुछ रेंगता हुआ महसूस हुआ। जब नीचे देखा तो पाया कि सांप बैठा था। घबरा कर उन्होने ब्रेक लगाया। इसके बाद विनोद छिटक कर दूर जा खङे हुए और सांप बाइक में घुस गया। बाद में साथियों ने मशक्कत के बाद बाइक से साँप को भगाया । देखने वालो ने बताया कि सर्प खतरनाक था। इस अवसर पर इलियास मसूरी,नरेश निरंजन,मुही आजम,शिवप्रताप सिंह सक्रिय रहे।