इमरान ने ली पाकिस्तान के पीएम पद की शपथ, भारत से सिद्धू पहुंचे
अंजनी राय
पाकिस्तान। तमाम मुश्किलों से पार पाते हुए आखिर पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ पार्टी के नेता इमरान खान ने शनिवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ली। इस दौरान भारत से पूर्व क्रिकेटर और राजनेता नवजोत सिंह सिद्धू भी इस शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए।
शपथ लेने के बाद इमरान देश के 22वें प्रधानमंत्री बन गए हैं। खान के शपथ ग्रहण के मौके पर उनकी पत्नी बुशेरा मनेका भी मौजूद थीं, वहीं पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा भी मौजूद थे।इमरान के शपथ ग्रण के दौरान कुछ ऐसे पल भी आए जब सभी की हंसी छूट गई। दरअसल इमरान कई बार शपथ पढ़ते पढ़ते अटक गए। इस दौरान इमरान भी हंसे और वहां मौजूद सभी लोगों की हंसी छूट गई।
इस दौरान एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसने सभी को चौंका दिया है। वीडियो में नवजोत पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल बाजवा से गले मिलते दिख रहे हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद कांग्रेस ने भी इस मुद्दे पर चुप्पी साध ली है और कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं है।