तीज महोत्सव का हुआ आयोजन
फारुख हुसैन
पलिया कला खीरी- श्री महाराजा अग्रसेन युवक समिति के तत्वावधान में श्री महाराजा अग्रसेन महिला समिति द्वारा नगर के अग्रसेन भवन में हरियाली तीज महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें समाज की महिलाओं द्वारा युगल नृत्य, एकल नृत्य, थाल सजाओ, वन मिनट गेम शो एवं फैशन वेशभूषा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महिला समिति की अध्यक्षा कुन्ता अग्रवाल द्वारा श्री महाराजा अग्रसेन जी महाराज के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया।
अग्रसेन महिला समिति द्वारा आयोजित हरियाली तीज महोत्सव में सर्वप्रथम कसक गोयल ने श्री गणेश वंदना प्रस्तुत की। जिसके उपरांत आयोजित प्रतियोगिताओं में एकल नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम गौरवी, द्वितीय स्नेहा व तृतीय स्थान अनुषा ने, युगल नृत्य में प्रथम पूजा अग्रवाल-सानू गर्ग, द्वितीय राधिका-अदिति व तृतीय स्थान गरिमा-आरती ने, थाल सजाओ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान श्वेता गोयल, द्वितीय प्रियंका गोयल व तृतीय स्थान रेनू जिंदल ने, फैशन वेशभूषा में प्रथम स्थान मंटो गर्ग, द्वितीय रूपा व तृतीय स्थान प्रिया ने प्राप्त किया। वन मिनट गेम शो में प्रथम अंतिमा, द्वितीय सुनीता रहीं।
महोत्सव में जज की भूमिका सोनिया गर्ग, सुनीता गर्ग एवं ललिता श्रीवास्तव ने निभाई। वही कार्यक्रम में समाज की वयोवृद्ध पांच महिलाओं विमला देवी, सावित्री देवी, विद्या देवी, द्रोपदी देवी व गीता देवी को माल्यार्पण कर एवं गीता भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से महिला समिति के अध्यक्ष कुन्ता अग्रवाल, उपाध्यक्ष संध्या अग्रवाल, महामंत्री मीनाक्षी गर्ग, संयोजिका रेखा मित्तल, प्रमिला अग्रवाल, पुष्पा सिंघल, नीतू जिन्दल, सोनी अग्रवाल, मोना गोयल, रितु गोयल, रूपा गोयल, शिल्पी जिन्दल, शशि अग्रवाल, मंजू जिन्दल, पूजा गर्ग, संजय सहित अग्रसेन युवक समिति के अध्यक्ष अमित गर्ग, महामंत्री रवि गर्ग, रोहित सिंघल, मनीष अग्रवाल, नवीन अग्रवाल, रोहित अग्रवाल, केडी सिंघल, दिनेश गर्ग, मोहित गर्ग, राकेश गोयल सहित समिति के सदस्यों विशेष योगदान रहा।