एक दिवसीय फ्लोरल आर्ट वर्कशॉप में आकर्षक फ्लोरल आर्ट कन्टेप कों किया प्रदर्शित
जयपुर -पुष्पा बितान जयपुर चेप्तर ,कमला पोद्दार ग्रुप वी के पोद्दार फाऊंडेशन के द्वारा 13 अगस्त सोमवार को केपीजी केम्पस ,राम मन्दिर के पास बनीपार्क जयपुर में एक दिवसीय फ्लोरल आर्ट वर्कशॉप राखी के अवसर पर सुनीता कनोरिया एंव प्रीती शारदा ने आयोजित किया।
राखी का त्यौहार बहुत ही सुंदर है जो कि अपनों के जोड़ने का है ।यह स्पेशल दिन है जब कोई अपने से जुड़ने का प्रयास और देने के लिये बड़े प्यार से स्वयं कुछ बनाते है इसमे मास्टर क्राफ्ट जुट,प्लांट मेंटेरियल और क्रिएटिव काम के लिये फ्लावर का प्रयोग किया गया।
कमला पोद्दार ग्रुप, केरियर एजुकेशन, हेल्थ एंवम वेलनेस और लाईफ स्टाईल के क्षेत्र मे एक अग्रणी नाम है ।इस संस्था के पुष्प बितान,जयपुर चेप्तर में फ्लोरल आर्ट का एक वर्कशॉप आयोजित किया गया ।
जिसमें उत्साहित प्रतिभागियों ने फ्लोरल और प्रोफेशनल के साथ बड़े उत्सुकता के साथ भाग लिया। यह एक दिवसीय फ्लोरल आर्ट वर्कशॉप में बहुत ही आकर्षक फ्लोरल आर्ट कन्टेप कों प्रदर्शित किया गया ।
शुरु से ही पुष्प बितान फ्लोरल प्रोफेशनल एंवम उत्साहियों के लिये पुष्प सजावट के नए-नए तरीके सिखाने के लिये प्रयत्न करते रहे है।
वर्ल्ड एसोसिएशन ऑफ़ फ्लावर अरेंजेर्स वफ़ा की स्थापना 1980 सन में हुई थी।
यह एक नॉन प्राफिट संस्था है।जो की अपने मेम्बर्स कों फ्लावर्स की उपयोगिता के बारे मे नयी सोच और नये तरीकों को आदान-प्रदान करने का अवसर देती है।