यूपी का मान बढ़ाने वाले सौरभ को राज्य सरकार देगी 50 लाख और नौकरी
अंजनी राय
जकार्ता में चल रहे एशियन गेम्स-2018 में सोने पर निशाना साधने वाले मेरठ निवासी सौरभ चौधरी ने उत्तर प्रदेश का नाम रोशन किया है। ऐसे में यूपी सरकार ने भी सौरभ के सम्मान में 50 लाख रुपए देने और राजपत्रित अधिकारी बनाने की घोषणा की है।
सौरभ ने आज 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता है। इससे पहले सौरभ ने जर्मनी में आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप में विश्व रिकॉर्ड बनाते हुए स्वर्ण पदक जीता था। इसके बाद से ही इनका चयन भारतीय शूटिंग टीम में किया गया था।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने पदक जीतने पर सौरभ को बधाई दी। उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश को गौरवान्वित करने वाले होनहार सौरभ को उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से 50 लाख रुपये का पुरस्कार देने के साथ ही राजपत्रित पद की नौकरी दी जाएगी। उनका भारत वापस लौटने पर सम्मान भी किया जाएगा।