टीईटी परीक्षा 28 अक्टूबर को, 20 नवंबर को जारी किया जाएगा रिजल्ट, देखें- पूरा कार्यक्रम
अंजनी राय
इलाहाबाद. शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) 2018 का आयोजन 28 अक्तूबर को दो पारियों में किया जाएगा। इसका परिणाम मात्र 23 दिन बाद 20 नवंबर को जारी कर दिया जाएगा। परीक्षा नियामक प्राधिकारी सुत्ता सिंह ने बुधवार को टीईटी का कार्यक्रम जारी कर दिया।
सुत्ता सिंह ने बताया कि 15 सितंबर को टीईटी 2018 का विज्ञापन जारी किया जाएगा। 17 सितंबर से 3 अक्तूबर तक टीईटी के ऑनलाइन आवेदन के लिए रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। 4 अक्तूबर तक आवेदन शुल्क जमा किया जाएगा। 5 अक्तूबर को शाम 6 बजे तक आवेदन पूर्ण कर आवेदन पत्र का प्रिंट लिया जा सकेगा।
परीक्षा केंद्र निर्धारित करने के लिए जिला स्तर से टीईटी आवेदकों की संख्या 4 अक्तूबर तक परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव को प्रस्तुत की जाएगी। 10 अक्तूबर तक जिला स्तरीय समिति परीक्षा केंद्र निर्धारित करेगी। 12 अक्तूबर तक परीक्षा केंद्रों की सॉफ्ट कॉपी एनआईसी लखनऊ को भेजी जाएगी।