लग्जरी कार से हो रही पशु तस्करी पर भड़के ग्रामीण, हाईवे किया जाम, कार को तोड़कर पशुओं को बाहर निकाला
फारूख हुसैन
लखीमपुर खीरी जिले में खीरी थाना क्षेत्र के नकहा पुलिस चौकी के पास दिल्ली से आसाम जा रहे नेशनल हाईवे पर रात करीब 9 बजे एक स्विफ्ट डिजायर कार के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने स्विफ्ट डिजायर कार की डिग्गी में 4 गायों को बंद पाया जिससे ग्रामीणों का गुस्सा भड़क गया और मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई । गायों की तस्करी कर ले जा रहे दो तस्कर बाइक को बचाने के चक्कर में एक गहरी खाई में जा घुसे जिससे मौके पर मौजूद भीड़ इकट्ठा हो गई और पहले तो कार सवारों को बचाने गई लेकिन जब कार की डिग्गी में 4 गायों को देखा तो ग्रामीण आग बबूला हो गए और हंगामा करने लगे मौके पर पहुंची भीड़ ने दिल्ली से आसाम को जोड़ने वाले नेशनल हाईवे पर करीब 2 घंटे तक जाम लगाए रखा । मौके की नजाकत देखकर दोनों कार सवार मौके से फरार हो गए गुस्साई भीड़ ने कार को तोड़ डाला और कार की डिग्गी में बंद चारों गायों को सुरक्षित बाहर निकाल कर उनका इलाज कराया । घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से लोगों को शांत कराया ।