भीग रही दवाएं, जिम्मेदार मौन
कनिष्क गुप्ता
इलाहाबाद :स्वास्थ्य विभाग की इस लापरवाही से दवा स्टोर में दवाएं भीग रही हैं। दवाएं इस लापरवाही से रखी गई हैं कि उपर से बारिश का पानी अंदर पहुंच रहा है। जालीदार एक टीनशेड में रखी दवाएं गल रही हैं और यहां देखने वाला कोई जिम्मेदार भी नहीं है।
स्वास्थ्य विभाग का दवा स्टोर तेलियरगंज में स्थित हैं। इस दवा स्टोर से जिले के सभी सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर दवाओं की सप्लाई की जाती है। अब स्थिति यह है कि जो दवाएं यहां मरीजों को मुहैया कराने के लिए बड़ी मात्रा में रखी गई हैं वह खुद सुरक्षित नहीं है। यहां दवा स्टोर पूरी तरह से हाउसफुल है। भवन के बाहर तक दवाओं के पैकेट बेतरतीब ढंग से रखी गए हैं।
काफी दवाएं, पट्टी व रूई वहीं बगल के ही जालीनुमा एक टीनशेड में रखवा दी गई हैं जो पूरी तरह से असुरक्षित हैं। उपर से टीनशेड क्षतिग्रस्त है, इससे बारिश का पानी इसमें घुस रहा है और दवाएं खराब हो रही हैं। यह स्टोर झाड़ झंखाड़ से पूरी तरह घिरी हुई है। इसके बगल में गंदा पानी एकत्रित है जो दवाओं के लिए हानिकारक भी है। नहीं आते दवा स्टोर के एसीएमओ
तेलियरगंज दवा स्टोर के एसीएमओ चंदन लाल दवा स्टोर में नहीं जाते हैं। दवा स्टोर जाने के बजाय वह पूरा संचालन सीएमओ ऑफिस में ही बैठकर कर लेते हैं। वहां दवाओं की क्या स्थिति है, दवाएं किस तरह से रखी गई हैं इससे उनका कोई लेना देना नहीं है। मोबाइल नंबर पर संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन ¨रग जाने के बाद उनका मोबाइल ऑफ हो गया है। ‘दवा स्टोर में दवाएं भीग रही हैं इसकी जानकारी हमें नहीं है। अभी हम पता करते हैं। लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।’
डॉ. जीएस वाजपेई : मुख्य चिकित्साधिकारी,