सोरांव के घरों में घुटनों तक भरा पानी
कनिष्क गुप्ता
इलाहाबाद : नाले पर अवैध अतिक्रमण के चलते बारिश के मौसम मे सोरांव कस्बा डूबने के कागार पर है। शुक्रवार भोर मे बारिश का पानी तालाब में न जाकर कस्बा के तकिया व शाहगंज मोहल्ले के घरों में घुस गया। लोगों को परिवार समेत घर से बाहर निकलना पड़ा।
लगातार हो रही बारिश के चलते हर ओर पानी दिख रहा है। कस्बा के नाले पर लोगों ने दो मंजिला इमारत खड़ी कर ली है। इसके चलते पानी की निकासी नहीं हो पा रही है। कई दिनों से हो रही बारिश के चलते सोरांव कस्बा के तकिया व शाहगंज मोहल्ले मे बारिश का पानी जमा होने लगा। शुक्रवार भोर मे जब लोगों के बिस्तर पानी में तैरने लगे तो सैकड़ों की संख्या में लोग घरों से बाहर निकल आए। इसकी जानकारी मिलते ही ग्राम प्रधानपति संतोष केशरवानी ने जेसीबी से घर आदि निर्माण के नीचे के नालों को किसी प्रकार साफ कराया तब जाकर पानी का निकास हो पाया। ग्राम प्रधान के अनुसार कस्बा के पानी के निकासी के तालाब पानी से लबालब है। यदि बारिश थमी नहीं तो जल्द ही पिडोरिया मोहल्ला डूब जाएगा। भारी बारिश से लोगों को माल का नुकसान उठाना पड़ रहा है।
खेतों में उतराई मछलियां
बारिश में बहकर करमा के तालाबों और खेतों में मछलियां उतराई देख शौकीनों की भीड़ जुट गई। लोग हाथों से बड़ी-बड़ी मछलियों को उठा ले गए। एक-एक मछलियों का वजन 10 से 15 किलो तक था।
गुरुवार की रात हुई बारिश मे करमा क्षेत्र में तालाबों सहित खेतों के उपर मछली देख लोगों में शोर मच गया। इससे मछली के शौकीनों की भीड़ ने लूट मचा दी गई। लोग मछलियों को पकड़ ले गए। लोगों का मानना है कि किसी तालाब में मछली पाली गई थी। उसमें बारिश का पानी अत्यधिक हो जाने से बहकर आ गई हैं।