स्वरूप रानी हॉस्पिटल में चोरों का आतंक
- तारिक़ खान
इलाहाबाद जिला की स्वरूप रानी हॉस्पिटल में ऑक्सीजन पाइप को माह जुलाईके आखिरी सप्ताह की एक रात को चोरों के द्वारा क्षतिग्रस्त कर दी गयी थी उसके बाद रात्रि में ही लगभग 50 मीटर कॉपर के वायर को चोरी कर ले गए जिसके कारण स्वरूप रानी हॉस्पिटल के पहली मंजिला पर ऑक्सीजन सिलेंडर के पाइप चोरी का अंजाम दिया गया है
जिसके कारण ऑपरेशन थिएटर एक नंबर 2 नंबर 3 नंबर 4 नंबर इन चारों ऑपरेशन थिएटर का पूरा आपरेशन पूरी तरह ठप हो चुका था जिसके कारण 48 घंटे तक कोई भी ऑपरेशन नहीं हो पाया था जबकि प्रमुख अधीक्षक अरुण कुमार श्रीवास्तव बताया कि यहां हमारे यहां ऑक्सीजन पाइप चोरी हुई थी लेकिन 48 घंटे तो नहीं लगभग कुछ घंटे के बादचोरी हुई पाइप को पूरी तरह मरम्मत करा दिया गया था जिसके कारण ऑपरेशन 1 अगस्त को सुचारु रुप से शुरु हो चुका था जब की इसकी लिखित शिकायत 2 अगस्त को स्वरूपरानी हॉस्पिटल के चौकी में लिखित तहरीर दिया गया है जिसमें ऑक्सीजन सिलेंडर के पाइप दिखाकर चोरी व छतिग्रस्त दिखाया गयाहै वहीं SP सिटी का कहना है कि शाम 2 जुलाई को तहरीर मिली है FIR अभी दर्ज नहीं हुई है जल्द ही fir दर्ज कर दी जाएगी लेकिन स्वरूप रानी हॉस्पिटल का प्रशासन इस घटना को गंभीर रूप से नहीं लिया था.