24 उर्वरक प्रतिष्ठानों पर की गई छापेमारी की कार्यवाही
सुदेश कुमार
बहराइच 04 अगस्त। शासन के निर्देश पर कृषकों को सही मूल्य पर गुणवत्तायुक्त उर्वरक उपलब्ध कराने तथा उर्वरकों की होर्डिंग व कालाबाजारी रोकने के उद्देश्य से जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव द्वारा जनपद में उर्वरक निरीक्षकों एवं उप जिलाधिकारियों की संयुक्त टीम गठित की गई है।
जिलाधिकारी द्वारा गठित उप जिलाधिकारी, उप निदेशक कृषि व उर्वरक निरीक्षक की टीम ने तहसील सदर व महसी अन्तर्गत 06 बीज विक्रेता दुकानों में छापे की कार्यवाही कर 06 उर्वरक नमूनों को एकत्र किया। इसी प्रकार उप जिलाधिकारी, जिला कृषि अधिकारी व उर्वरक निरीक्षक की टीम ने तहसील नानपारा व मिहींपुरवा (मोतीपुर) अन्तर्गत 12 बीज विक्रेता दुकानों पर छापमारे की कार्यवाही करते हुए 08 उर्वरक नमूनों को एकत्र कर 01 को चेतावनी दिया गया। जबकि उप जिलाधिकारी, जिला कृषि रक्षा अधिकारी व उर्वरक निरीक्षक की टीम द्वारा तहसील पयागपुर व कैसरगंज में 06 उर्वरक प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर 02 उर्वरक नमूनों को एकत्र करते हुए 01 दुकान निलम्बित कर दिया गया।