आज मुख्यमंत्री योगी जी ने होमगार्डों के हित में कल्याणकारी घोषणाएं की
आशीष कुमार
आज मुख्यमंत्री योगी जी ने यूपी के होमगार्डों को सम्बोधित करते हुये बताया होमगार्ड की ड्यूटी के दौरान मृत्यु हो जाने पर किसी आर्थिक सहायता की व्यवस्था नहीं थी। पहली बार 3-3 लाख रुपये की आर्थिक सहायता की व्यवस्था सरकार की ओर से की गई।
साथ ही मुख्यमंत्री जी ने बताया कि वर्तमान में 375 रुपये होमगार्ड के जवान को प्रतिदिन प्रदान किए जाते हैं। होमगार्ड पूरी मुस्तैदी के साथ काम करता है। हम मानदेय को बढ़ाकर 500 रुपये प्रतिदिन कर रहे हैं।होमगार्ड जवानों के हित के लिए अभी और भी कार्य किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि आवश्यकता है उनके अच्छे प्रशिक्षण की। अच्छा प्रशिक्षण होमगार्ड की उपयोगिता को बढ़ा देगा ।होमगार्ड स्वयंसेवकों व अवैतनिक अधिकारियों के मानदेय का अवशेष लंबित था। यह लगभग 71 करोड़ 9 लाख रुपये का है। इसके भुगतान का आदेश दे दिया गया है ।