कावड़ियों की खिदमत में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, डा0 अरशद अली
सरताज खान
गाजियाबाद। लोनी में कांवड़ियों की सेवा में मुस्लिम समाज भी बढ़-चढ़कर भाग ले रहा है। डॉक्टर अरशद ने कांवड़ियों के उपचार के लिए शिव मंदिर में स्वास्थ्य शिविर लगाया है। जबकि खिदमत-ए-आवाम समिति के कार्यकर्ताओं ने टीला मोड़ एवं भोपुरा मोड़ पर कांवड़ियों को फल वितरित कर हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल पेश की।मंदिरों में कावड़ियों का आगमन शुरू हो गया है। क्षेत्र के विभिन्न शिव मंदिरों में कावड़ियों का आगमन शुरू हो गया है। बुधवार को हजारों की संख्या में कांवरियों ने शिवालयों में हाजिरी का जल चढ़ाया। शिवरात्रि को लेकर मंदिरों की विशेष सज्जा की गई है। तथा कावड़िया एवं श्रद्धालुओं को जल चढ़ाने के इंतजाम किए गए हैं। कस्बे के शिव मंदिर कमेटी के प्रधान मुकेश गर्ग ने बताया कि गुरुवार को शिवरात्रि के मौके पर मंदिर में भजन कीर्तन का आयोजन किया जाएगा तथा प्रसाद वितरण होगा।