डायल 100 के न रहने से थारू इलाके में समस्या
फारुख हुसैन
पलिया कलां खीरी भारत नेपाल सीमा पर बसी बनगवां- सूंडा मंडी में इन दिनों हेन्ड्रड डायल की गाड़ी न होने से काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। बार्डर की दोनों मार्केट सहित दो दर्जन गांवों में पुलिस न तो रात्री गस्त कर रही है न दिन में। आपको बता दें कि थारू इलाके के दो दर्जन गांवों में पुलिस कर्मी कभी कभार जाते हैं। कुछ दिन पहले ही डायल हैन्डेड की सेवा थारू इलाके से हटा ली गयी थी। गौरी फंटा से चंदन चौकी के बीच एक भी पुलिस चौकी नहीं है जिससे तमाम तरह की समस्यायें उत्पन्न हो रही है।
शुरुआती दौर में गौरी फंटा व चंदन चौकी को चार गाड़ीयां दी गयी थी जिनमें तीन कुछ महीने चलने के बाद व आखिरी बची गाड़ी भी गौरीफंटा जैसे महत्वपूर्ण कोतवाली से रहस्यमय ढंग से हटा कर पहले से बसही में मौजूद एक गाड़ी की जगह एक और गाड़ी भेज देना इलाके के लोगों की समझ से परे है।