जुलूस निकालकर कांग्रेस का धरना प्रदर्शन और चक्काजाम
प्रदीप दुबे विक्की
ज्ञानपुर(भदोही)कांग्रेस पार्टी की जिलाध्यक्ष श्रीमती डा०नीलम मिश्रा की अगुवाई मे मंगलवार को कांग्रेसजनों ने नगर के प्रोफेसर कालोनी से जुलूस निकालकर भ्रमण करते हुए दुर्गागंज तिराहे पहुंच कर केन्द्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ विरोध प्रकट करते हुए धरना प्रदर्शन के बाद चक्का जाम कर दिया
जिलाध्यक्ष श्रीमती मिश्र ने नरेन्द्र मोदी सरकार व प्रदेश सरकार पर तीखा हमला बोला, कहा कि भाजपा का बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ का नारा झूठा साबित हुआ है।महिलाओं की आबरु सुरक्षित नहीं है।भाजपा के लोग संवासिनी गृह में भी मासूम बच्चियों के साथ बलात्कार कर रहे हैं।और सरकार अपने नुमाइंदों को बचाने का कार्य कर रही है।कहा कि मंहगाई चरम पर है।देश की जनता को ऐसे खतरनाक शासन से बचना होगा।
कहा कि भारतीय जनता पार्टी मे क्षमता और गंभीरता का अभाव है।आरोप लगाया कि भाजपा संस्थाओं, दलितों, गरीबों, आदिवासियों, पिछडों, अल्पसंख्यकों पर हमले कर रही है।अपने व्यक्तव्य मे श्रीमती मिश्र ने नोटबंदी,बेरोजगारी, खराब अर्थव्यवस्था, महिलाओं संग दुराचार, भीड़ हिंसा, पीट-पीटकर जान लेने की घटना, दलितों पर अत्याचार के लिए सरकारों की कड़ी आलोचना की।धरना प्रदर्शन और चक्का जाम स्थल पर पहुंचे तहसीलदार को केंद्र व प्रदेश सरकार से समबोधित पत्रक सौंपा गया।इस अवसर पर एसीसी सदस्य जगदीश पासी,पीसीसी सदस्य सुरेश चन्द्र उपाध्याय, गुलजारी लाल उपाध्याय, लालमनि चौरसिया, राजेश पान्डेय, आनंद उपाध्याय, राजेंद्र मौर्या, जानमोहम्मद आदि शामिल रहे।