पुलिस लाइन सभागार में की गई वाद-विवाद प्रतियोगिता।
विषय के पक्ष में बोलने वाले एसआई हनुमन्त लाल तिवारी को मिला प्रथम स्थान, विपक्ष में बोलने वाले एसआई योगेश शंखधर को मिला प्रथम स्थान।
फारुख हुसैन
लखीमपुर खीरी:– पुलिस लाइन खीरी सभागर में “अपराध नियंत्रण एवं मानवाधिकार संरक्षण परस्पर विरोधाभाषी है” विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि एवं निर्णायक के रूप में श्री लालता प्रसाद, एडीजे, न्यायालय लखीमपुर उपस्थित रहे।
एडीजे महोदय के अतिरिक्त निर्णायक मंडल में श्री घनश्याम चौरसिया, अपर पुलिस अधीक्षक खीरी, डॉ० डी०एन० मालपानी, प्रधानाचार्य YD कॉलेज एवं श्री विजय प्रताप सिंह विशेषज्ञ मानवाधिकार उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता में निर्धारित विषयवस्तु पर अपनी-अपनी बात रखने हेतु पक्ष एवं विपक्ष में विभिन्न थानों से आए पुलिस अधिकारी/पुलिसकर्मी समिल्लित हुए। जिनके द्वारा इस बिंदु पर अपनी-अपनी बात रखी गई। प्रतियोगिता के अंत में निर्णायक मंडल द्वारा विषय के पक्ष में बोलने वाले उ०नि० श्री हनुमन्त लाल तिवारी व विपक्ष में बोलने वाले उ०नि० श्री योगेश शंखधर को प्रथम चुना गया तथा उन्हें अगले चरण हेतु शुभकामनाएं दी गईं