खुली काशी के क्योटो बनने की पोल, फिर धंसी सड़क
साभार – कृष्णा सिंह
वाराणासी । थाना कैन्ट अन्तर्गत पांडेयपुर लालपुर रोड पर आज सुबह बारिश हो रही थी कि अचानक सड़क धस गई। सड़क के बीचों बीच एक बड़ा होल हो गया । अचानक हुए होल में कुछ राहगीर साइकल सवार उस गढ्ढे में जा गिरे जिससे उनको काफी चोटे आयी। वही मौजूद लोगों ने उन साइकल सवार को उठाकर मदद करते हुए उस गढ्ढे में लाल कपड़ा लगाकर ईटो से घेर दिया ताकि और कोई घायल न हो सके। गढ्ढे को देखने से यह प्रतीत हो रहा है कि ये अंदर काफी बड़े जगह में पोल दिखाई दे रहा है । इसको तुरन्त नही भरा गया तो यह और बड़ा हो सकता है ।
शुक्र ही था आज 15 अगस्त होने के कारण रोज की अपेक्षा सड़क पर कम भीड़ दिखाई दे रहा था अन्यथा कोई घटना घट सकता था। आखिर बिभाग व ठेकेदार पर क्यो उठते रहते है सवाल अभी कुछ दिनों पहले भी पांडेयपुर पुलिस चौकी से पहले भी इसी तरह बारिश में सड़क धस गई थी। आखिर क्यों ऎसे ठेकेदारों को ठेका दे दिया जाता है जिनके बनाये हुए रोड कुछ दिन भी नही चल पाते है। यदि ऎसे ही सड़के धसती रही तो कभी भी कोई बड़ी घटना घट सकती है इसका जिम्मेदार कौन होगा। क्या विभाग व ठेकेदारों के मिली भगत से ऎसे गुड वर्क किये जाते है ।ऎसे कई प्रश्न है जिनके उत्तर उनके पास नही है।