बलिया पुलिस द्वारा विभिन्न थानों में की गयी कार्यवाही
यशपाल सिंह
बलिया पुलिस द्वारा विभिन्न थानो में 15 व्यक्तियों को धारा 151 तथा 02 व्यक्ति के कब्जे से 60 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर धारा 60 आबकारी अधि0 में चालान न्यायालय किया गया।
*जनपद के विभिन्न थानों में पंजीकृत किये गये अभियोगों का विवरण थानावार*
थाना बांसड़ीह रोड़ मे मा0 न्यायालय के आदेश पर धारा 156(3) CRPC के तहत श्रीमती इन्दू देवी पत्नी बिहारी यादव निवासी बलीपुर थाना बांसडीह रोड बलिया द्वारा सूचना दी गयी कि सतीश पाण्डेय पुत्र अशोक पाण्डेय निवासी बलीपुर थाना बांसडीह रोड़ आदि 08 व्यक्तियों द्वारा खेत में वादी की बकरी चले जाने से बकरी को जान से मार देना तथा मार-पीट, की गयी,इस सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0-121/18 धारा-147,148,149,452,429,323,504,506 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया, विवेचना प्रचलित हैं।
थाना रसड़ा मे मा0 न्यायालय के आदेश पर धारा 156(3) CRPC के तहत विद्यावती देवी पत्नी गोरखनाथ सिहं निवासी मनियर थाना गड़वार बलिया वादनी द्वारा सूचना दी गयी कि तारेश्वर पुत्र रामदास सिहं निवासी चांदपुर थाना गड़वार बलिया आदि 02 व्यक्तियों द्वारा धोखे से उनकी जमीन पर लोन ले लेना इस पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0-261/18 धारा-419,420 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया, विवेचना प्रचलित हैं।
थाना उभांव मे वादिनि द्वारा सूचना दिया गया कि सोनू पुत्र छोटक राम निवासी पलियाखास थाना उभांव बलिया आदि 04 व्यक्ति उनकी पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले गये इस पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0-157/18 धारा-363,366,120बी भादवि 7/8 पाकसो एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया, विवेचना प्रचलित हैं।