खुले में शौच की परंपरा खत्म करने के लिए दी जा रही ट्रेनिंग
फारूक हुसैन
पलिया कलां (लखीमपुर): स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण के साथ ही देहात में खुले में शौच की परंपरा को खत्म करने का काम भी किया जा रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को स्वच्छ भारत मिशन की टीम ने ब्लॉक सभागार में स्वच्छाग्राहियों को प्रशिक्षण दिया। एक दिवसीय प्रशिक्षण में मिशन की ब्लॉक कोआर्डिनेटर अर्चना सिन्हा ने कहा कि गांव में देख लें कि बेस लाइन सर्वे के अनुसार अब कोई ऐसा परिवार तो नहीं है जिसके पास शौचालय न हो। शौचालय निर्माणाधीन स्थिति में है तो उसे जल्द पूरा करवाना चाहिए। डीआरजी नीरज कुमार ने मौजूद स्वच्छाग्राहियों को बताया कि खुले में शौच से होने वाली परेशानियों के बाबत ग्रामीणों को बताए। किस तरह से खुले में पड़े मल से बीमारियां फैलती हैं, इस बाबत पूर्ण जानकारी देकर ही हम इस परंपरा को खत्म कर सकते हैं। वहीं स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर लांच किए गए ऐप और उस पर पूछे जाने वाले सवाल के बारे में भी मौजूद लोगों को जानकारी प्रदान की गई।
टेबल टेनिस प्रतियोगिता के विजेता पुरस्कृत
पलिया कलां (लखीमपुर): नगर के एडमांटन पब्लिक स्कूल में सीनियर टेबिल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें रेड, ब्लू, ग्रीन और यलो हाउस के खिलाडिय़ों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रधानाचार्या शहनाज खान ने फीता काटकर किया। फाइनल मुकाबला ब्लू हाउस और यलो हाउस के मध्य हुआ। जिसमें ब्लू हाउस की टीम ने जीत हासिल की। ब्लू हाउस के खिलाड़ी मो नाषिद को प्रथम पुरस्कार दिया गया। यलो हाउस के विवेक कुमार को भी पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता में क्रीडाध्यक्ष मनोज कुमार, वरिष्ठ अध्यापक सीएम घोष और हाउस मेन्टर उपस्थित रहे। प्रधानाचार्या ने विजयी खिलाडिय़ों को पुरस्कार प्रदान कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।