अटल जी की याद में कवि सम्मेलन का हुआ आयोजन, नन्दी ने की शिरकत
तारिक खान
इलाहाबाद, : भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री सहृदय सुकवि स्व. अटल बिहारी वाजपेई जी की पावन स्मृति में रविवार को आयोजित राष्ट्रवादी कवि सम्मेलन में सूबे के कैबिनेट मंत्री श्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने शिरकत की। कवि सम्मेलन में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त रचनाकारों ने काव्य पाठ किया।
सम्मेलन में शामिल होने वाले प्रमुख रचनाकारों में आशीष अनल (लखीमपुर खीरी), भूषण त्यागी, नरेश काल्यायन, अभय निर्भीक, शैलेंद्र मधुर एवं आभा मधुर थे। पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित कवि सम्मेलन में कवियों ने वाजपेयी जी के कामों का अपने काव्य पाठ द्वारा बखान किया। इन काव्यों में अटल जी द्वारा किये गए प्रमुख कार्यों और उनके जीवन के पहलुओं का उल्लेख था। राजश्री टण्डन मण्डपम में आयोजित कवि सम्मलेन में इलाहाबाद की मेयर अभिलाषा गुप्ता नन्दी के अलावा बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।