सरकार अपनी पीठ भले थपथपा ले ¨कतु सच्चाई यह है कि अब हमारी बहन-बेटियां घर से बाहर निकलने में डरने लगी हैं-अनिल कांग्रेस नेता
यशपाल सिंह
(बलिया) : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व एआइसीसी के सदस्य अनिल ¨सह ने प्रदेश में ध्वस्त हो चुकी कानून-व्यवस्था पर ¨चता व्यक्त करते हुए कहा है कि महिलाओं के साथ इतना अधिक अपराध तो सपा के शासनकाल में भी नहीं हुआ था। सरकार अपनी पीठ भले थपथपा ले ¨कतु सच्चाई यह है कि अब हमारी बहन-बेटियां घर से बाहर निकलने में डरने लगी हैं। ¨सह सोमवार को बैरिया डाक बंगले में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सड़कों की हालत जर्जर है, युवा बेरोजगार हैं, भ्रष्टाचार सिर चढ़ कर बोल रहा है, अपराधी बेलगाम हैं। फिर भी सरकार कह रही है कि प्रदेश में कानून का शासन है। लाल किले को डालमिया के हाथों में देने, ओएनजीसी को बेचने व रक्षा सौदे में पारदर्शिता का अभाव का आरोप लगाते हुए उन्होंने कि यह पब्लिक है, सब जानती है। समय आने पर जवाब देगी। बैरिया विधानसभा क्षेत्र में लाल बालू व दारू के अवैध धंधे पर कहा कि सत्ता के भागीदार लोगों के संरक्षण में यह व्यवसाय चल रहा है।