लूट काण्ड के विरोध में बिल्थरारोड आज बन्द, एसडीएम को संयुक्त ब्यापार मण्डल ने सौंपा ज्ञापन
उमेश गुप्ता
बिल्थरारोड (बलिया)। स्थानीय नगर पंचायत के चेयरमैन दिनेश कुमार गुप्त के ज्येष्ठ भ्राता अरुण कुमार गुप्त से हुयी 3.20 लाख की लूट का मामला घटना के लगभग 3 सप्ताह बाद भी घटना का राजफस न होने पर नगर के ब्यापारियों में आक्रोश उभरा और संयुक्त ब्यापार मण्डल के बैनर तले एसडीएम राधेश्याम पाठक को एक ज्ञापन देकर आगामी 5 सितम्बर को बिल्थरारोड बन्द करने का जहां एलान कर दिया है, वहीं नगर के युनाईटेड क्लब के प्रांगड़ में घटना की राजफास को लेकर एक सभा भी करेगें।
ज्ञापन में कहा गया है कि घटना के दूसरे दिन 13 अगस्त की शाम ब्यापारियों ने काली पट्टी बांधकर एक मौन जुलूस निकाला था जिसमें घटना का अतिशीघ्र राजफास करने का भरोसा दिया गया था। पुनः 20 अगस्त को जिला पंचायत के निरीक्षण गृह पर ब्यापारियों की बैठक हुयी थी जिसमें कोतवाल उभांव ने खुद घटना का अतिशीघ्र राजफास करने का भरोसा दिया था।
ज्ञापन देते समय नगर पंचायत क चेयरमैन दिनेश कुमार गुप्त, डा. जगदीश प्रसाद जायसवाल, बैजनाथ प्रसाद साहू, प्रशान्त कुमार जायसवाल ‘‘मन्टू‘‘, धर्मेन्द्र सोनी, अमित जायसवाल, मृत्युंजय गुप्ता, मिथिलेश कुमार, सुधीर कुमार मौर्य, राम मनोहर गांधी, चन्द्रभूषण वर्मा, शिवमंगल गुप्ता ‘‘विक्की आदि मौजूद रहे।