एस. सी.एस. टी.एक्ट में संशोधन के खिलाफ भारत बंद का यहां मिला जुला रहा असर
नुरुल होदा खान
सिकन्दरपुरइसबलिया) 06सितम्बर।एस. सी.एस. टी.एक्ट में संशोधन के खिलाफ भारत बंद का यहां मिला जुला असर रहा। दौरान बन्द समथकों ने नगर में जुलूस निकाल कर एक्ट में संशोधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया और खुली दुकानों को बंद कराया।दुकानें बंद कराते समय कहीं कहीं दुकानदारों से उनकी नोकझोक भी हुई।जिसे जुलूस के साथ चल रही फोर्स ने हस्तक्षेप कर मामला शांत कराया।
सुबह क़रीब 11 बजे तक नगर की दुकानें खुली हुई थीं कि उसी दौरान बन्द समर्थकों ने निरंजन राय के नेतृत्व में मनियर मार्ग से जुलूस निकाला।जुलूस में शामिल लोग नारे लगाते ,दुकानें बन्द कराते बस स्टेशन चौराहा से होकर बाजार में भ्रमण करने लगे।उनके आग्रह पर दुकानदार अपनी दूकानें बन्द तो कर देते थे किंतु वे जैसे ही आगे बढ़ते वह पुनः खुल जाती थीं ।क़रीब एक घण्टा तक भ्रमण के बाद बस स्टेशन चौराहा पर पहुंच कर जुलूस समाप्त हुआ।अनुराग राय बंटी ,रत्नेश कुमार राय, रणजीत राय,यशवंत राय बब्लू सिंह ब्यास,आनन्द सिंह,मनोज सिंह,भारतेंदु राय,उमेश तिवारी,सुमित सिंह,मुन्ना राय,सन्तोष तिवारी,नीरज राय,नितेश सिंह बंटी, मुन्ना सिंह आदि शामिल थे।
वही नवानगर क्षेत्र के मालदह व बंशीबाजर चट्टी पर बन्द का मिला जुला असर रहा।बन्द समर्थकों ने इस दौरान बंशीबाजर चट्टी पर जुलूस निकाल कर भ्रमण करने के साथ ही जम कर नारेबाजी किया।इस दौरान सिकन्दरपुर की तरफ जा रहे सांसद सलेमपुर रविन्द्र कुशवाहा की कार को रोक कर बन्द समर्थकों ने उन्हें नीचे उतार लिया।साथ ही सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी के बीच उन्हों ने सांसद की कार के सामने सड़क पर प्रधानमंत्री मोदी का प्रतीक पुतला दहन किया।राजकुमार सिंह,अंगद सिंह,सन्तोष सिंह,प्रमोद बरनवाल,अजय सिंह,मनोज सिंह,चन्द्रभान गुप्त,परीक्षित तिवारी,मिथुन गुप्त,मिंटू तिवारी,पप्पू सिंह,धीरेंद्र सिंह आदि शामिल थे।