“जीवन में निरन्तर कर्मशील बने रहने को प्रेरित करते हैं देव विश्वकर्मा..”: डॉ सुनीता जोशी
मनोज गोयल
बरेली। बरेली स्थित के.एम.वी. गर्ल्स पीजी कॉलेज में सोमवार को हर्षोल्लास के साथ विश्वकर्मा जयंती का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ डॉ सुनीता जोशी द्वारा देव विश्वकर्मा के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्प अर्पण कर किया गया। कार्यक्रम में प्रवक्ता करिश्मा अग्रवाल द्वारा देव विश्वकर्मा के कृतित्व और व्यक्तित्व पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए बताया गया कि किस प्रकार देवताओं के वास्तुकार और शिल्पकारों के देवता विश्वकर्मा ने सतयुग,त्रेता युग,द्वापरयुग और कलयुग में विभिन्न आश्चर्यजनक, अतुलनीय और असंभव प्रतीत होने वाले निर्माण कार्य सम्पन्न किए और मनुष्यों के साथ साथ देवताओं का भी सम्मान अर्जित किया।
प्रवक्ता डॉ श्यामली सोना ने बताया की किस प्रकार विश्वकर्मा के सृजन ने तत्कालीन समय में आश्चर्यजनक परिवर्तन किए और सभी को लाभान्वित किया।असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ रेनू उपाध्याय ने शिल्पकारों और औद्योगिक वर्ग के मध्य प्रचलित विश्वकर्मा पूजा के विषय में चर्चा की।कार्यक्रम में एसोसिएट प्रोफेसर और इतिहास विभागाध्यक्षा डॉ सुनीता जोशी ने संबोधित करते हुए कहा कि विश्वकर्मा हमें जीवन दर्शन से जुड़े बहुत से संदेश देते हैं जिन्हें अपने जीवन में अपना कर हम निरंतर कर्मठता से लक्ष्य पाने की प्रेरणा प्राप्त कर सकते हैं।देव विश्वकर्मा जयंती कार्यक्रम में डॉ अनिता जौहरी, डॉ सविता उपाध्याय समेत महाविद्यालय की समक्ष शिक्षिकायें उपस्थित रहीं।कार्यक्रम में संजीव चौहान,अनिल गुप्ता समेत समस्त स्टाफ का सहयोग रहा।