इनामिया डकैत गंगोलिया चढ़ा पुलिस के हत्थे
जीतेन्द्र द्रिवेदी
चित्रकूट बुंदेलखंड में चित्रकूट का बीहड़ इलाका हमेसा डकैतों के हुंकार से गूंजता रहा है कभी ददूवा के नाम से तो कभी ठोकिया, बलखड़िया के नाम से । लेकिन आज चित्रकूट पुलिस को एक नई सफलता मिली है ,ठोकिया और बलखड़िया गैंग का सक्रिय सदस्य रहा 15 हजार के इनामी डकैत गंगा प्रसाद उर्फ गंगोलिया को मुठभेड़ में गिरिप्तार कर लिया है।
आपको बता दे दिया मानिकपुर थाना प्रभारी निरीक्षक के पी दुबे को मुखबिर के द्वारा सूचना मिली कि ठोकिया गैंग का सक्रिय सदस्य रहा 15 हजार का इनामी डकैत गंगोलिया मरवारिया दाई मंदिर में दर्शन के लिये पहुँचने वाला है । सूचना पाने के बाद मानिकपुर प्रभारी निरीक्षक अपनी टीम के साथ शंकर जी के मंदिर के पीछे झाड़ियों में पोजिशन लेकर छिप गए । जैसे ही मरवारिया दाई की तरफ एक व्यक्ति आते हुए दिखाई दिया ,जिसकी पहचान मखबीर के द्वारा मंगोलिया डकैत के रूप में की गई , पहचान होते ही पुलिस ने तुरंत गंगोलिया डकैत को ललकारा तब डकैत ने पुलिस पर तुरंत फायरिंग झोंक दी ,लेकिन पुलिस आड़ में होने के कारण बाल-बाल बच गयी ,फिर पुलिस ने भी आत्मकरक्षा करते हुए 03 फायरिंग की तथा तुरंत घेराबंदी कर 15 हजार का इनामी डकैत गंगोलिया को गिरिप्तार कर लिया गया ।
पुलिस के द्वारा पूछताछ पर डकैत गंगोलिया यहाँ तक बताया कि सन 2007 में एस टी एफ के 06 जवान ठोकिया गिरोह द्वारा मारे गए थे ,उस समय गंगोलिया डकैत गिरोह में मौजूद था ।