वन्यजीव आरोपी को वन विभाग ने किया गिरफ्तार भेजा जेल
फारुख हुसैन
बेलरायां खीरी – नाटकीय अंदाज में वन विभाग के मुकद्दमे से बचने के लिए पुरैना ताल के किनारे आत्महत्या का सुसाइड नोट रखकर इलाके में हड़कम मचाने वाले युवक को वन विभाग की टीम ने किया गिरफ्तार भेजा जेल।
दुधवा टाइगर रिजर्व बफरजोन उपनिदेशक अनिल कुमार पटेल ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर वन विभाग की टीम में एसडीओ जगदम्बिकापाल की अगुवाई में फोरेस्टर मुशीर अहमद, फोरेसगार्ड राम कैलास ने भैरमपुर के समीप घेराबन्दी कर उत्तम को पकड़ लिया उत्तम के ऊपर वन्यजीव अधिनियम के अंतर्गत मुकद्दमा दर्ज है। मुकद्दमें से बचने के लिए उत्तम ने साजिशन आत्महत्या का ड्रामा रच बाहर जाने की तैयारी में था। यहाँ आपको बताते चलें कि ब्रहस्पतिवार को बेलरायां के पुरैना ताल के किनारे शर्ट की जेब मे सुसाइड नोट रखकर उत्तम कुमार के द्वारा आत्महत्या किये जाने की खबर से इलाके में हड़कम मच गया था।उत्तम के पिता गंगाराम ने वन विभाग की कार्यवाही से आहत होकर आत्महत्या किये जाने की शंका के चलते पुलिस में तहरीर देकर खुलासे की मांग की थी।
फ़ोटो,वन टीम के कब्जे में आरोपी।